Pushpa 2: पुष्पा 2 गुरुवार से देशभर के सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है. जिसको देखने के लिए सिनेमाहॉल में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में वाराणसी में भी पुष्पा 2 का ज्यादातर शो हाउसफुल जा रहा है. शहर के अलग-अलग सिनेमा हॉल में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. खासतौर पर एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका की एक्टिंग को देखकर दर्शक हाल में बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. वाराणसी के कैंटोनमेंट स्थित एक मॉल में दर्शकों ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि हम सुबह से फिल्म के टिकट के इंतजार में खड़े हैं. लेकिन रात 11:00 वाले शो का भी टिकट मिलना मुश्किल लग रहा है.


पटना में किया फिल्म का प्रमोशन इसलिए मिल रहा अच्छा रिस्पांस
वाराणसी के सिनेमाहाल के बाहर टिकट के इंतजार में खड़े अंकित सिंह ने बताया कि वह वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र चौबेपुर के रहने वाले हैं और सुबह-सुबह पुष्पा 2 देखने के लिए अपने घर से निकल पड़े. उनका मानना है कि निश्चित ही पटना में जिस तरह से पुष्पा 2 का प्रमोशन किया गया बिहार और उत्तर प्रदेश में वह दर्शक भी इस फिल्म से जुड़ रहे हैं जो दक्षिण भारतीय फिल्मों को नहीं देखते हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका की एक्टिंग को देखने के लिए हम सब काफी उत्सुक हैं. पहले पार्ट में भी इन दोनों ने अच्छी एक्टिंग की थी और निश्चित ही पटना में फिल्म के प्रमोशन से इसे उत्तर भारत में भी बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.


बनारस के सभी सिनेमा हॉल रहे हाउसफुल
मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के कैंटोनमेंट, सिगरा और अन्य सिनेमा हॉल में पुष्पा 2 को देखने के लिए सुबह से ही दर्शक टिकट लेने के लिए कतार में लग गए. पहले दिन सभी शो पूरी तरह हाउसफुल नजर आए. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले सप्ताह तक वाराणसी के सभी सिनेमा हॉल में पुष्पा 2 को लेकर दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल सकती है. निश्चित ही पटना में पुष्पा 2 के प्रमोशन के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार के दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर खासा दीवानगी देखी जा रही है.


ये भी पढ़ें: Pushpa 2: 20 मिनट रोकनी पड़ी अल्लू अर्जुन की फिल्म की स्क्रीनिंग, एक शख्स ने छिड़का पेपर स्प्रे