Pushpa 2: रिलीज से पहले 'पुष्पा 2' ने कर डाली बंपर कमाई, RRR और बाहुबली 2 से इस मामले में निकली आगे!
Allu Arjun Pushpa 2: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. खबर है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही धमाकेदार कमाई कर ली है.
![Pushpa 2: रिलीज से पहले 'पुष्पा 2' ने कर डाली बंपर कमाई, RRR और बाहुबली 2 से इस मामले में निकली आगे! Allu Arjun Pushpa 2 sold audio rights likely over than rrr and baahubali 2 Pushpa 2: रिलीज से पहले 'पुष्पा 2' ने कर डाली बंपर कमाई, RRR और बाहुबली 2 से इस मामले में निकली आगे!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/03/f1daf5f7c751cb7c948b975b981eb7b91683123382409453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Allu Arjun Pushpa 2 Audio Rights: साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम जरूर शामिल रहेगा. अल्लू अर्जन की आने वाली फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अक्सर इस फिल्म को लेकर कोई न कोई अपडेट लगातार सामने आ रहा है.
इस बीच खबर है कि रिलीज पहले ही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2-द रुल' ने ऑडियो राइट्स के जरिए शानदार कमाई कर ली है. इतना ही नहीं इस मामले में 'पुष्पा 2' ने 'आर आर आर' (RRR)और 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
इतने महंगे बिके 'पुष्पा 2' के ऑडियो राइट्स
हाल ही में ये खबर सामने आ रही है कि डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' के ऑडियो राइट्स भारी कीमत में बिक चुके हैं. द सियासेट की खबर के अनुसार 'पुष्पा 2' के ऑडियो राइट्स करीब 65 करोड़ रुपये के बड़े अमाउंट में बिके जा चुके हैं. इसके साथ ही 'पुष्पा 2' साउथ सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसके म्यूजिक राइट्स इतने महंगे बिके हैं.
गल्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एसएसआ राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' और 'आर आर आर' ऑडियो राइट्स करीब 10 करोड़ से लेकर 25 करोड़ में बिके थे. ऐसे में ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि रिलीज से पहले ही 'पुष्पा 2' अपना कमाल दिखा रही है और रिलीज होने के बाद भी ये फिल्म धमाका कर देगी.
View this post on Instagram
'पुष्पा 2' का टीजर है दमदार
अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर पिछले महीने की शुरुआत में 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का टीजर रिलीज किया गया. जिसमें पुष्पा की खोज देश विदेश में होती नजर आई. लेकिन टीजर के आखिर में अपने हीरो पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन की झलक देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हुए हैं. उसी दिन 'पुष्पा-द रुल' (Pushpa-The Rule) का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया, जिसमें अल्लू अर्जुन का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- Om Prakash: कभी स्पॉट ब्वॉय थे ऋतिक के नाना, 'आपकी कसम' से करियर को दी थी नई उड़ान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)