‘मैं केस वापस लेने को तैयार हूं', अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद मृतक महिला के पति ने दिया बड़ा बयान
Allu Arjun Case Update: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद मृतिका के पति ने एक बड़ा बयान दिया और कहा कि वो अपना केस वापिस लेने को तैयार है. क्योंकि इससे एक्टर का कोई लेना देना नहीं था.
Allu Arjun Case: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज यानि शुक्रवार की सुबह उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल हाल ही में मृतक महिला के पति ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो अपना केस वापिस लेन के लिए तैयार है.
अल्लू अर्जुन का इससे कोई लेना-देना नहीं – मृतिका के पति
दरअसल अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद मृतिका रेवती के पति भास्कर ने अपने बयान में कहा कि, "मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं. मुझे गिरफ्तारी के बारे में पता नहीं था. मैं नहीं जानता था कि उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. अल्लू अर्जुन का उस भगदड़ से कोई लेना-देना नहीं है जिसमें मेरी पत्नी की मौत हुई."
Revathi Husband - I'm Ready to withdraw the case.#AlluArjun pic.twitter.com/tOAEFLizjg
— Filmy Tollywood (@FilmyTwood) December 13, 2024
अल्लू अर्जुन को हुई 14 दिनों की जेल
बता दें कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद एक्टर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिनों की जेल हो गई है. दरअसल एक्टर को पुलिस ने 4 दिसंबर के एक मामले में गिरफ्तार किया है. 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक थिएटर में ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें अचानक भगदड़ मच गई और उसमें एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्द कराई. जिसके तहत अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया.
Police Commissioner Confirms Allu Arjun’s Arrest in Sandhya Theatre Stampede Case
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) December 13, 2024
Hyderabad Commissioner of Police, C.V. Anand, officially confirmed the arrest of Telugu actor Allu Arjun in connection with the Sandhya Theatre stampede case.
Actor’s Objection During Arrest
A… pic.twitter.com/lm5ekpoBrq
ये है पूरा मामला जानिए
अल्लू अर्जुन को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान व कैजुअल लुक में नजर आए. एक्टर के साथ उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी दिखाई दी थी. वहीं अल्लू की गिरफ्तारी के बाद वरुण धवन, पवन कल्याण, चिरंजीवी और पायल रोहतगी जैसे स्टार्स ने एक्टर का खुलकर सपोर्ट किया है.
कब रिलीज हुई थी ‘पुष्पा 2’
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी नजर आ रहे हैं. फिल्म ने अभी तक करोड़ों रुपए का बिजनेस कर लिया है.
ये भी पढ़ें-