विशाखापट्टनम पहुंचते ही Allu Arjun पर हुई फूलों की बारिश, पुष्पाराज को देख चिल्लाने लगे फैंस, वायरल हुआ Video
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग करने रके लिए विशाखापट्टनम पहुंच चुके हैं. इस बीच एक्टर एक वीडियो सामने आया है, जहां पुष्पाराज का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है.
![विशाखापट्टनम पहुंचते ही Allu Arjun पर हुई फूलों की बारिश, पुष्पाराज को देख चिल्लाने लगे फैंस, वायरल हुआ Video Allu Arjun receives a warm welcome as he reaches visakhapatnam for Pushpa 2 shoot video viral विशाखापट्टनम पहुंचते ही Allu Arjun पर हुई फूलों की बारिश, पुष्पाराज को देख चिल्लाने लगे फैंस, वायरल हुआ Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/10/d9930a39360fb069948c683b401e9f361710072785011851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pushpa 2: साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इन दिनों एक्टर फिल्म की शूटिंग को लेकर व्यस्थ चल रहे हैं. वहीं शूटिंग का अगल शूड्यूल अब विशाखापट्टनम में शुरू होने वाला है, जिसके लिए अल्लू अर्जुन शहर पहुंचे चुके हैं.
विशाखापट्टनम में अल्लू अर्जुन का हुआ ग्रैंड वेलकम
इस बीच सुपरस्टार का एक वीडियो सामने आया है, जहां फैंस पुष्पाराज का विशाखापट्टनम में ग्रैंड वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है जहां अल्लू अर्जुन को लेकर लोगों के बीच गजब की दीवानगी देखने को मिल रही है.
Fans Hero @AlluArjun 🛐🙌#VizagGaddaAlluArjunAdda #AlluArjun #PushpaTheRule pic.twitter.com/U8kUk4uCfj
— Hell King Sai (@hell_king_Sai) March 10, 2024
अल्लू अर्जुन को देख बेकाबू हुए फैंस
वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस ने एक्टर की कार को चारों तरफ से घेर रखा है और फूलों से एक्टर का स्वागत किया जा रहा है. वहीं मौजूद सभी लोग अल्लू अर्जुन के नाम के नारे भी लगा रहे हैं. अल्लू अर्जुन भी अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
वहीं पुष्पा 2 की बात करें तो ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. जबसे फिल्म की घोषणा हुई है, फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका के अलावा फिल्म में फहद फासिल, सुनील, प्रकाश राज, जगपति बाबू, अनुसूया भारद्वाज अहम किरदारों में नजर आएंगे.
पुष्पा 2' की रिलीज से पहले कंफर्म हुई 'पुष्पा 3'
वहीं हाल ही में अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा फ्रेंचाइजी' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. एक्टर ने कहा कि 'आप निश्चित रूप से फिल्म के तीसरे पार्ट की उम्मीद कर सकते हैं. हम इसे एक फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं और हमारे पास लाइनअप के लिए कई सारे एक्साइटिंग आइडियाज भी हैं. वहींं फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना भी 'पुष्पा 3' को लेकर हिंट दे चुकी हैं.
Icon Star @alluarjun greeted with a spectacular welcome at Vizag airport! A massive rally ensued all the way to the hotel. The love from Vizag AA fans knows no bounds! Kudos to @AIAFA_vizag ! pic.twitter.com/np0VDiJsQ2
— Sarath Chandra Naidu (@imsarathchandra) March 10, 2024
ये भी पढ़ें: Oscars 2024: किसी ने मारा थप्पड़ तो किसी ने भाई को किया लिप किस, जानें ऑस्कर से जुड़े ये बड़े विवाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)