Pushpa 2: 3 दिन में रिलीज होने वाला है 'पुष्पा 2' का टीजर? ये ट्वीट्स देखकर बढ़ने वाली है आपकी एक्साइटमेंट
Pushpa The Rule: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'पुष्पा 2' का हर कोई इंतजार कर रहा है. इस बीच 'पुष्पा 2' के टीजर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
Allu Arjun Pushpa 2 Teaser: साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का नाम जरूर शामिल होगा. दो साल पहले अल्लू ने फिल्म पुष्पा के जरिए फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. ऐसे में अब अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार रहा है. इस बीच अब 'पुष्पा द रुल' (Pushpa-The Rule) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिसके चलते ट्विटर पर 'पुष्पा 2' के टीजर रिलीज को लेकर ट्रेंड बना हुआ है.
कब रिलीज होगा 'पुष्पा 2' का टीजर
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'पुष्पा 2' का नाम टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. जिसके पीछे की वजह 'पुष्पा 2' का टीजर है. ट्विटर यूजर्स की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि आने वाले 7 अप्रैल को 'पुष्पा द रुल' का कॉन्सेप्ट टीजर रिलीज किया जाएगा. फैंस के इस दावे के पीछे को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 5 अप्रैल को 'पुष्पा' की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का जन्मदिन है. इसके 3 दिन बाद यानी 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन का जन्मदिन है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार के जन्मदिन के बीच में पुष्पा 2 का टीजर रिलीज किया जा सकता है.
'पुष्पा 2' के टीजर को लेकर फैंस के ये ट्वीट्स आपकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर सकते है. एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि- '7 अप्रैल को 'पुष्पा 2' का कॉन्सेप्ट टीजर रिलीज होगा और 8 अप्रैल को 'पुष्पा 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया जाएगा.' हालांकि इस मामले को लेकर अभी मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.
#PushpaTheRule concept teaser on 7th April! 🔥💥💥#Pushpa2 #AlluArjun pic.twitter.com/ccKlZeuKkH
— Fukkard (@Fukkard) April 4, 2023
#PushpaTheRule concept teaser on April 7th🙅🔥🔥#Pushpa2 #AlluArjun pic.twitter.com/Z74QVYEXWV
— Tanay Suriya (@TheTanaySuriya) April 4, 2023
#PushpaTheRule Updates 🤩@AlluArjun#Pushpa2 Concept Teaser On AApril 7th ✅#PushpaRaj New Poster On AApril 8th ✅
— Praveen 🪓 (@AlluBoyPraveen) April 4, 2023
Ee Saari Assalu #ThaggedheLe 🔥🤙🏻
Social Media ni Shake Chesi Pada Bengudam Ready ah 🔥🤙🏻#AlluArjun𓃵 #Pushpa #PushpaTheRise#Desamuduru4KSpecialShows pic.twitter.com/B4FXrHwQWp
As earlier mentioned an concept based teaser will be out on April 7th and the first look of #Pushpa2 will be released on April 8th !
— Sumanth (@SumanthOffl) April 4, 2023
Stay tuned to @PushpaMovie - he is Arriving back to achieve the World again @alluarjun 🔥#PushpaTheRule pic.twitter.com/XiS3wu6UnE
'पुष्पा' ने मचाया धमाल
साल 2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' ने अपनी शानदार कहानी से फैंस के दिलों को जीत लिया था. फिल्म के डायलॉग्स और गानों का क्रेज हर किसी के सिर चढ़कर बोला था. इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी 'पुष्पा' (Pushpa) ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदी बेल्ट में अल्लू की 'पुष्पा' ने 108 करोड़ का बिजनेस किया था.