Amaran Box Office Collection Day 2: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' को भूल जाइए, इस साउथ फिल्म ने दिवाली पर की बंपर कमाई, जानें कलेक्शन
Amaran Box Office Collection Day 2: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच तमिल फिल्म 'अमरन' ने कमाल कर दिया है. साउथ की इस फिल्म ने क्लैश के बावजूद दूसरे दिन बंपर कमाई की है.
Amaran Box Office Collection Day 2: इस दिवाली पर एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिला है. सिनेमाघरों में एक साथ कई फिल्में रिलीज हुईं. अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का क्रेज देखने लायक रहा. वहीं इस बीच एक साउथ फिल्म का भी खूब दबदबा नजर आया. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' जैसी बड़ी फिल्मों के बीच तमिल फिल्म 'अमरन' ने कमाल कर दिया है.
शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'अमरन' बायोग्राफिकल एक्शन-वॉर फिल्म है जिसे राजकुमार पेरियासामी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और पर्दे पर आते ही छा गई थी. सैकनिल्क के मुताबिक 'अमरन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 21.4 करोड़ रुपए से अपना खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया.
View this post on Instagram
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच बंपर कमाई
1 नवंबर को दो बड़ी हिंदी फिल्में 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. लेकिन 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की रिलीज का 'अमरन' पर कोई असर नजर नहीं आया. क्योंकि शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी की फिल्म ने दूसरे दिन भी 19.25 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की. इस तरह दो दिन में 'अमरन' ने भारत में कुल 40.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया.
क्या है फिल्म की कहानी?
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अमरन' का बजट 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. 'अमरन' भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट में एक कमीशन अफसर मेजर मुकुंद वरदराजन की लाइफ पर बनी फिल्म हैं. उन्हें जम्मू और कश्मीर में 44वीं राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.