Amaran Box Office Collection Day 3: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच 'अमरन' ने उड़ाया गर्दा, 'अयालान' को पछाड़ा
Amaran Box Office Collection Day 3: शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन' हर रोज धुआंधार कलेक्शन कर रही है. शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी की फिल्म ने 'अयालान' को पछाड़ दिया है.
Amaran Box Office Collection Day 3: साउथ एक्टर शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन' 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. पहले दिन से ही 'अमरन' थिएटर्स में छाई हुई है. दमदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन भी करोड़ों का कलेक्शन किया है. यहां तक की शिवकार्तिकेय की फिल्म ने अपनी फिल्म 'अयालान' को मात दे दी है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो 'अमरन' ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21.4 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 19.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं अब तीसरे दिन के कलेक्शन के सामने आ गए हैं. 'अमरन' ने तीसरे दिन 21.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. यानी तीन दिन में फिल्म ने कुल 62.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया.
View this post on Instagram
'अयालान' को दी मात
'अमरन' ने तीन दिनों के कलेक्शन के साथ शिवकार्तिकेय की पिछली फिल्म 'अयालान' को मात दे दी है. इसी साल मकर संक्रांति पर रिलीज हुई फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 49.68 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म की कहानी एक एलियन पर बेस्ड थी जो खो जाता है और अपने ग्रह पर वापस जाने के लिए चार दोस्तों से मदद मांगता है. लेकिन वैज्ञानिकों का एक ग्रुप उसे पकड़ने की कोशिश करता है.
'अमरन' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
दिवाली के मौके पर 'अमरन' के अलावा दो बड़ी हिंदी फिल्में, 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' रिलीज हुई हैं. इसके अलावा कई साउथ फिल्में जैसे 'ब्लडी बेगर', 'ब्रदर' और 'लकी भास्कर' भी रिलीज हुई हैं. इसके बावजूद 'अमरन' हर रोज करोड़ों कमा रही है. फिल्म पांच भाषाओं- तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दो दिन में फिल्म ने कुल 68.65 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
ये भी पढ़ें: जहां की बहन अर्पिता की शादी, उसी पैलेस में 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे सलमान खान, हैदराबाद पहुंचे