Amaran OTT Release: थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर छाएगी 'अमरन', जानें कब और कहां रिलीज होगी 300 करोड़ी फिल्म
Amaran OTT Release: शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन' पर्दे पर आने के 5 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर आने की तैयारी में है. फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर खास डिटेल्स सामने आई हैं.
Amaran OTT Release Date: शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन' पर्दे पर अपना जादू चलाने में कामयाब रही है. 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों नोट कमा रही है और एक महीने में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.
सिनेमाघरों में शानदार कलेक्शन करने के बाद अब 'अमरन' ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. शिवकार्तिकेय की फिल्म 'अमरन' अगले महीने ओटीटी पर रिलीज हो रहीहै. बड़े पर्दे पर आने के एक महीने बाद ही मेकर्स इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर रहे हैं.
कब और कहां रिलीज होगी 'अमरन'?
शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी की फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होने जा रही है. नेटफ्लिक्स ने 'अमरन' का पोस्टर जारी कर फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लिखा- 'तारीख याद रखें. उसका नाम याद रखें. मेजर मुकुंद वरदराजन. 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर अमरन को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में देखें.'
View this post on Instagram
'अमरन' ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा
शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर फिल्म 'अमरन' को राजकुमार पेरियासामी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए एक महीना हो चुका है और कोइमोई के मुताबिक फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. 'अमरन' के कलेक्शन की बात करें तो ये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 211.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने अब तक कुल 323 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
क्या है 'अमरन' की कहानी?
'अमरन' की कहानी मेजर मुकुंद वरदराजन की रियल लाइफ पर बेस्ड है. मेजर मुकुंद वरदराजन ने आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के दौरान देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. 'अमरन' शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियाज मोस्ट फीयरलेस: ट्रू स्टोरीज ऑफ मॉडर्न मिलिट्री हीरोज पर आधारित है, जिसमें एक चैप्टर शहीद सैनिक का भी है.
ये भी पढ़ें: आलीशान बंगला, महंगी कार और सोना... नागा चैतन्य को ससुराल से मिले करोड़ों के गिफ्ट! पिता नागार्जुन ने दिया ये तोहफा