हो गया खुलासा, Oscar 2023 में 'नाटू नाटू' गाने पर जूनियर एनटीआर-राम चरण नहीं ये खूबसूरत हसीना करेंगी परफॉर्म
Oscars 2023: ऑस्कर 2023 में 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इस गाने की विदेशो में भी धूम मची हुई है.
![हो गया खुलासा, Oscar 2023 में 'नाटू नाटू' गाने पर जूनियर एनटीआर-राम चरण नहीं ये खूबसूरत हसीना करेंगी परफॉर्म American actor dancer Lauren Gottlieb will dance to Ram Charan and Jr NTR song Naatu Naatu at Oscars 2023 हो गया खुलासा, Oscar 2023 में 'नाटू नाटू' गाने पर जूनियर एनटीआर-राम चरण नहीं ये खूबसूरत हसीना करेंगी परफॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/662c7dcda611995428db7544d97aff521678521187141431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Oscars 2023 Naatu Naatu Song: ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) का आगाज होने जा रहा है. इस अकादमी पुरस्कार को लेकर हर किसी में उत्साह बना हुआ हैं. इस बार तो भारत में भी हर कोई इस अवॉर्ड फंक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि 'आरआरआर' (RRR) के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. विदेशों में भी इस गाने ने धूम मचा दी है. सुनने में आ रहा था कि राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इस गाने पर यहां परफॉर्म करेंगे, लेकिन अब खुलासा हो गया है कि 'नाटू नाटू' पर एक खूबसूरत हसीना मंच पर अपने डांस का जलवा दिखाएंगी.
लॉरेन गॉटलिब करेंगी नॉटू नाटू गाने पर परफॉर्म
जी हां, टीवी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला झा’ में अपने डांस का जलवा दिखाने वाली अमेरिकन डांसर लॉरेन गॉटलिब 12 मार्च को ऑस्कर में 'आरआरआर' गाने 'नाटू-नाटू' पर डांस परफॉर्मेंस देती नजर आएंगी. इस बात की जानकारी खुद लॉरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने के साथ दी है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, 'खास खबर!!! मैं ऑस्कर में 'नाटू नाटू' पर परफॉर्म कर रही हूं. मैं दुनिया के सबसे प्रेस्टीजियस स्टेज पर भारत का रिप्रेज़ेंट करने के लिए काफी एक्साइटिड हूं. मुझे शुभकामनाएं दें.'
View this post on Instagram
ऑस्कर 2023 का इंतजार बस जल्द होगा खत्म
बता दें, रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस में भी लॉरेन नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस अपने डांस के साथ कई मंच पर नजर आ चुकी हैं और फैंस का दिल जीतती रहती हैं. अब ऑस्कर 2023 में 'नाटू नाटू' गाने में उनकी परफॉमेंस को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
जूनियर एमटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan) 'आरआरआर' टीम के साथ अमेरिका में मौजूद हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जूनियर एनटीआर ये साफ कर चुके हैं कि वो और राम चरण ऑस्कर 2023 में 'नाटू नाटू' गाने पर परफॉर्म नहीं कर रहे हैं. फिलहाल 'आरआरआर' टीम अपनी इस फिल्म का यहां जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Oscar 2023 में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर क्यों नहीं कर रहे 'नाटू नाटू' पर परफॉर्म, सामने आई वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)