RRR के लिए Oscar जीतने के बाद Ram Charan ने की Amit Shah से मुलाकात, गृह मंत्री ने दी बधाई- Video
Amit Shah Met Ram Charan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी से मुलाकात की है, जिसका एक वीडियो सामने आया है.
Amit Shah Met Ram Charan: आरआरआर फिल्म के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया. इस गाने ने बेस्ट ऑरिजनल कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड का खिताब जीता है, जिससे पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम चरण और उनके पिता चिरंजीवी से दिल्ली में मुलाकात की है जिसका एक वीडियो सामने आया है.
अमित शाह ने राम चरण और चिरंजीवी से की मुलाकात
वीडियो में देखा जा सकता है कि राम चरण फूलों के गुलदस्ता से अमित शाह का स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो अमित शाह के बाद राम चरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. मालूम हो कि ऑस्कर जीतने के बाद राम चरण जब वापस देश लौटे थे, तो उनका फैंस ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah met RRR fame actor Ram Charan and his father Chiranjeevi in Delhi. Home Minister congratulated them after 'Naatu Naatu' won Oscars pic.twitter.com/Tumzecmzev
— ANI (@ANI) March 17, 2023
चिंरजीवी ने अमित शाह को कहा शुक्रिया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीरों को चिरंजीवी ने ट्विटर पर अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'एक सफल ऑस्कर कैंपन और भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर घर लाने के लिए टीम आरआरआर की ओर से रामचरण को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद अमित शाह जी. इस अवसर पर उपस्थित होकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं'.
Thank you Shri @AmitShah ji for your Hearty Wishes & Blessings to @AlwaysRamCharan on behalf of Team #RRR for a successful Oscar Campaign & bringing home the First ever Oscar for an Indian Production! Thrilled to be present on this occasion! #NaatuNaatu #Oscars95@ssrajamouli pic.twitter.com/K2MVO7wQVl
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 17, 2023
पिछले साल रिलीज हुई फिल्म आरआरआर
बताते चलें कि पिछले साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म आरआरआर में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया है. इसके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन ने मूवी में कैमिया किया है. इसके गाने 'नाटू नाटू' को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है. लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं. वहीं, गाने को आवाज राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने दिए हैं. 'आरआरआर' का निर्देशन एसएस राजामौली ने किया है. पिछले साल मार्च में रिलीज के बाद ही नाटू नाटू बहुत फेमस हो गया था.
यह भी पढ़ें-गरजा पति KL Rahul का बल्ला, भारत को जिताया मैच तो खुशी से झूम उठीं Athiya Shetty, कह दी दिल की बात