Anant Radhika Wedding: रजनीकांत को कभी रियल में डांस करते देखा है? आज देख लीजिए अकेले ही अपने डांस मूव्स से बढ़ा दी माहौल की गर्मी
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कई सेलेब्स जमकर थिरके. वहीं दिग्गज एक्टर रजनीकांत ने भी इस ग्रेंड वेडिंग में शानदार डांस किया.
Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. इस ग्रेंड वेडिंग में कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया. इस दौरान फिल्मी सितारें जमकर थिरके. वहीं दिग्गज एक्टर रजनीकांत ने भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी में शानदार डांस किया.
रजनीकांत ने अकेले ही सारी महफिल लूट ली. एक वायरल वीडियो में रजनीकांत पारंपरिक परिधान पहले बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के साथ डांस कर रहे हैं. दोनों दिग्गज कलाकारों ने 'गल्लां गुड़िया' गाने पर डांस करके समा बांध दिया. रजनीकांत के डांस का वीडियो नेटिजंस काफी पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
जमकर झूमे रजनीकांत
आपने शायद ही पहले कभी रजनीकांत को इस अंदाज में डांस करते हुए देखा हो. एक तरफ थे 67 साल के अनिल कपूर तो दूसरी तरफ थे 73 साल के रजनीकांत. रजनीकांत ने अपने डांस मूव्स से माहौल की गर्मी बढ़ा दी. उनका यह अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है.
फैमिली संग पहुंचे रजनीकांत
अंबानी फैमिली के न्योते पर रजनीकांत अपने परिवार के साथ अनंत और राधिका की शादी का हिस्सा बने. इस दौरान रजनीकांत पारंपरिक परिधान लुंगी में नजर आए. उनके इस लुक की भी फैंस तारीफ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
वर्ल्ड जियो सेंटर में हुई अनंत-राधिका की शादी
बता दें कि अनंत और राधिका ने मुकेश अंबानी के वर्ल्ड जियो सेंटर में शाही अंदाज में शादी रचाई. इस शादी में देशी विदेशी मेहमान पहुंचे. बॉलीवुड से ढेरों सेलेब्स ने शिरकत की तो वहीं क्रिकेट और राजनीतिक जगत की हस्तियों ने भी शादी में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद दिया.
इंटरनेशनल हस्तियां भी पहुंचीं
इस ग्रेंड वेडिंग में देश की ही नहीं बल्कि इंटरनेशल हस्तियां भी पहुंची. WWE रेसलर जॉन सीना, अमेरिकन मॉडल किम कार्दशियन अपनी बहन संग पहुंची. तो वहीं 'काम डाउन' गाना गाने वाले सिंगर रीमा ने शादी में परफॉर्म किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)