Pawan Kalyan Net Worth: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण के राजनीतिक सफर में अब एक नया और बड़ा अध्याय जुड़ गया है. एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण ने 12 जून को आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली.


साल 2024 के लोकसभा और आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण की पार्टी 'जन सेना' का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा है. उनकी पार्टी के किसी भी उम्मीदवार को हार का सामना नहीं करना पड़ा है. जनसेना की इस शानदार जीत के पीछे पवन कल्याण की कड़ी मेहनत रही है.






साल 2014 में शुरू हुई जनसेना पार्टी का 10 साल के अंदर आंध्रप्रदेश में डिप्टी सीएम हैं. पवन कल्याण के डिप्टी सीएम बनने पर उनका परिवार और उनके फैंस बेहद खुश हैं. ऐसे में उनके फैंस एक्टर के बारे में और अधिक जानना चाह रहे हैं. तो चलिए इसी बीच हम आपको बताते है कि साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण कितने अमीर हैं. उनकी कुल संपत्ति कितनी हैं


164 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं पवन






पवन कल्याण के पास कुल संपत्ति 164.53 करोड़ रुपये है. यह जानकारी एक्टर ने खुद अपने चुनावी हलफनामे में दी थी. इसमें चल और अचल दोनों तरह की ही संपत्ति शामिल है. एफिडेविट के मुताबिक एक्टर के पास 118.36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 46.17 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है.


65 करोड़ का है कर्ज, पांच साल में 60 करोड़ बढ़ी संपत्ति






164 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक पवन कल्याण की नेट वर्थ पिछले पांच सालों में काफी तेजी से बढ़ी हैं. 2019 से अब तक उनकी संपत्ति में 60 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. हालांकि चुनावी हलफनामे में यह भी बताया गया है कि एक्टर पर 65.77 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. 


1996 में किया था एक्टिंग डेब्यू


पवन कल्याण ने साल 1996 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बता दें कि वे साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के छोटे भाई है. पवन कल्याण की पहली फिल्म 'अक्कड़ा अम्मायी इक्कदा अब्बायी' थी. एक्टर ने अपने ढाई दशक से अधिक के फिल्मी करियर में गोकुलमलो सीता, सुस्वागतम, थम्मुडु , कुशी, बालू, जलसा, गब्बर सिंह, अतरिंटिकी डेरेडी, गोपाला गोपाला और वकील साब जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं. उन्होंने साउथ के साथ ही हिंदी पत्ते के दर्शकों को भी अपना मुरीद बनाया है.


यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार Pawan Kalyan बने डिप्टी CM, नायडू के पैर छुए, पीएम मोदी ने भी दिया आशीर्वाद