Miss Shetty Mr Polishetty OTT Release: इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अनुष्का शेट्टी-नवीन पॉलीशेट्टी की रोमांटिक ड्रामा 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी
Miss Shetty Mr Polishetty OTT Release: अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलीशेट्टी की रोमांटिक ड्रामा 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.
![Miss Shetty Mr Polishetty OTT Release: इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अनुष्का शेट्टी-नवीन पॉलीशेट्टी की रोमांटिक ड्रामा 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी Anushka Shetty and Naveen Polishetty Film Miss Shetty MR Polishetty is now streaming on Netflix Miss Shetty Mr Polishetty OTT Release: इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई अनुष्का शेट्टी-नवीन पॉलीशेट्टी की रोमांटिक ड्रामा 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/6c381f887570d40404b863c1377e20f61696479949947851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Miss Shetty Mr Polishetty OTT Release: अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलीशेट्टी स्टारर फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं. लोगों को फिल्म का यूनिक कॉन्सेप्ट बेहद पसंद आया है. वहीं सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है.
अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलीशेट्टी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म अब ओटीटी पर आ चुकी है
अनुष्का शेट्टी और नवीन पॉलीशेट्टी की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी एक शेफ और एक स्टैंडअप कॉमेडियन के लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म में शेफ के किरदार में अनुष्का हैं और स्टैंड-अप कॉमेडियन का रोल नवीन पॉलीशेट्टी ने निभाया है.
लोगों को पसंद आई कहानी
फिल्म में बाहुबली एक्ट्रेस की एक्टिंग को जमकर सराहना मिली है. वहीं लोगों को अनुष्का और नवीन की केमेस्ट्री भी खूब पसंद आई. बता दें कि महेश बाबू पी ने फिल्म का डायरेक्ट किया है, जबकि इसका निर्माण यूवी क्रिएशंस द्वारा किया गया है. वहीं राधन ने इसका संगीत तैयार किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आया. फिल्म में अनुष्का और नवीन के अलावा में मुरली शर्मा और जयसुधा भी नजर आ रहे हैं.
जवान के साथ रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि अनुष्का शेट्टी की यह फिल्म शाहरुख खान के जवान के साथ जन्माष्टमी के खास मौके पर रिलीज हुई थी. जवान के तूफान के बावजूद भी 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में अब जिन लोगों ने थिएटर में इस रोम कॉम मूवी को मिस कर दिया है, वे अब घर बैठे-बैठे आराम से इस फिल्म का मजा उठा सकते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)