RRR के अलावा Ram Charan की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का ओटीटी पर लें मजा, देखें पूरी लिस्ट
Ram Charan Movies On OTT: राम चरण आज पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. उनकी फिल्मों का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. अगर आप उनकी फिल्मों के शौकीन हैं तो ओटीटी पर आप देख सकते हैं उनकी शानदार फिल्में.
![RRR के अलावा Ram Charan की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का ओटीटी पर लें मजा, देखें पूरी लिस्ट Apart from RRR Ram Charan blockbuster films on OTT watch compete list RRR के अलावा Ram Charan की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का ओटीटी पर लें मजा, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/614227109d0624fc187a171afb54fb411679907693569431_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Charan Movies On OTT: राम चरण (Ram Chara) की पॉपुलैरिटी में फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की सफलता के बाद से काफी इजाफा हुआ है. अब वो पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. राम चरण की फिल्मों (Ram Charan Movies) का फैंस के बीच क्रेज और बढ़ गया है. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों का फैंस बेसब्री इंतजार कर रहे हैं, वहीं अगर आप उनकी फिल्मों के शौकीन हैं, तो ओटीटी पर भी आप राम चरण की कुछ शानदार फिल्में देख सकते हैं जिसकी लिस्ट यहां मौजूद है.
ध्रुव
ध्रुव 2016 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया था. इसमें राम चरण के अलावा अरविंद स्वामी, रकुल प्रीत सिंह और नवदीप अहम भूमिका में नजर आए थे. डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद इस मूवी में एक आईपीएस पुलिस ऑफिसर की स्टोरी को दिखाया है कि कैसे शातिर तरीके से क्रिमिनल्स का सफाया कर देता है.
जंजीर
अपूर्व लखिया निर्देशित फिल्म 'ज़ंजीर' 2013 की भारतीय एक्शन क्राइम फिल्म है. फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट किया गया था. ये फिल्म अमिताभ बच्चन की 'जंजीर' का रिमेक है. इस मूवी में एक्टर ने अमिताभ बच्चन का किया हुआ रोल निभाकर धमाल मचा दिया था. व्यूअर्स इस फिल्म का लुत्फ जी5 पर उठा सकते हैं.
येवदू
राम चरण की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से धूम मचा दी थी. दर्शकों ने फिल्म के साथ-साथ उनके अभिनय पर भी जोरदार तालियां बजाईं. फिल्म में अल्लू अर्जुन और काजल अग्रवाल को भी कैमियो भूमिकाओं में दिखाया गया है. एक्टर के फैंस उनकी इस मूवी को डिज्नी+हॉटस्टार पर दे सकते हैं.
मगधीरा
एक्शन और रोमांस से भरी इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर देख सकते हैं. फिल्म में राम चरण ने अपने काम से व्यूअर्स का दिल लूट लिया था. एक्टर के फैंस आज भी उनकी इस फिल्म को काफी पसंद करते हैं.
आरआरआर
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने दुनियाभर में देश का मान बढ़ाया है. इस फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटआर (Jr NTR) की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)