Ayalaan Box Office Collection Day 1: शिवकार्तिकेय और रकुल प्रीत स्टारर साई-फाई फिल्म 'अयलान' 12 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और अच्छा कमा रही है. एलियन के साथ शिवकार्तिकेय की केमिस्ट्री और कॉन्सेप्ट दर्शकों को पसंद आ रहा है. हनुमान और महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है.
साई-फाई फिल्म फिल्म 'अयलान' ने पहले दिन करोड़ों की कमाई कर ली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. कई साउथ फिल्मों की रिलीज के बीच और बिना खास प्रचार-प्रसार के फिल्म का ये कलेक्शन बेहतरीन माना जा रहा है.
'अयलान' की कास्ट
आर रविकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अयलान' एक साइंस फिक्शन कॉमेडी है, जिसमें शिवकार्तिकेय और रकुल प्रीत सिंह लीड किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं. इसके अलावा शरद केलकर और ईशा कोप्पिकर का भी अहम रोल है. फिल्म में एलियन और शिवकार्तिकेय की केमिस्ट्री काफी एक्साइट करने वाली है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'अयलान' की कहानी की बात करें तो ये एक साइंटिस्ट जिसक किरदार शरद केलकर ने निभाया है वे सत्ता का लालची है. ईशा कोप्पिकर के साथ वे एक खतरनाक क्रिस्टल के साथ दुनिया को खत्म करने की साजिश रचने की प्लानिंग करते हैं. शिवकार्तिकेय जो एक गांव से चेन्नई आता है, वह इंसानों को बचाने का मिशन शुरू करता है और इसके लिए वे एक एलियन, जिसका नाम टैटू है उसे अपने मिशन का हिस्सा बनाता है.