Ayalaan vs Captain Miller: मंगलवार को 'अयालान' का धांसू कलेक्शन! धनुष की 'कैप्टन मिलर' को पछाड़ आगे निकली शिवकार्तिकेय की साई-फाई फिल्म
Ayalaan vs Captain Miller: पहले दिन से लेकर चौथे दिन तक के कारोबार में 'कैप्टन मिलर' का जलवा था. लेकिन पांचवें दिन की कमाई में 'अयलान' ने 'कैप्टन मिलर' को मात दे दी है.
Ayalaan vs Captain Miller: सिनेमाघरों में इस वक्त साउथ फिल्मों के बीच जबरदस्त कंपीटीशन देखा जा रहा है. 12 जनवरी को एक साथ कई साउथ की कई फिल्में रिलीज हुई हैं. सुपरस्टार महेश बाबू की गुंटूर कारम से लेकर तेजा सज्जा की हनुमान, 'कैप्टन मिलर' और 'अयलान' तक ने पर्दे पर दस्तक दी. इसी कड़ी में जहां अब तक 'कैप्टन मिलर' 'अयलान' को धूल चटा रही थी तो वहीं पांचवें दिन पासा पलट गया है और शिवकार्तिकेय की फिल्म ने बाजी मार ली है.
साई-फाई फिल्म 'अयलान' अब तक धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' से पीछे चल रही थी. पहले दिन से लेकर चौथे दिन तक के कारोबार में 'कैप्टन मिलर' का जलवा था. लेकिन पांचवें दिन की कमाई में 'अयलान' ने 'कैप्टन मिलर' को मात दे दी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक पांचवें दिन 'अयलान' ने अब तक 6.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
View this post on Instagram
कम हुआ 'कैप्टन मिलर' का कलेक्शन?
धनुष की 'कैप्टन मिलर' अब तक 'अयलान' से आगे थी. लेकिन पांचवें दिन की रिपोर्ट कुछ और ही बयां कर रही है. दरअसल पांचवें दिन 'कैप्टन मिलर' की कमाई 4.50 करोड़ रुपए में सिमटकर रह गई है. हालांकि टोटल कलेक्शन के मामले में 'कैप्टन मिलर' का कलेक्शन अब भी 'अयलान' से ज्यादा है. जहां 'कैप्टन मिलर' का कुल कलेक्शन 35.07 करोड़ है तो वहीं 'अयलान' ने अब तक कुल 27.25 करोड़ का कारोबार किया है.
View this post on Instagram
साई-फाई फिल्म है 'अयलान'
ता दें 'अयलान' एक साई-फाई फिल्म है जिसमें एलियन के साथ मिलकर शिवकार्तिकेय बुराई के खिलाफ जंग लड़ते हैं. फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है और फिल्म दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है.