India's Most Expensive Web Series: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक, अब तक काफी ऐसी फिल्में बनी हैं जिनका बजट हैरान करने वाला था. 100 करोड़ और 200 करोड़ जैसी भारी रकम लगाकर मेकर्स ने रिस्क लिया है. कई बार उनका ये कदम उनके लिए अच्छा साबित हुआ तो कई बार ये रिस्क उनपर महंगा भी पड़ गया. लेकिन एक मेकर ने फिल्म नहीं, बल्कि एक वेब सीरीज पर ही करोड़ों रुपए लगा दिए लेकिन वो सीरीज कभी रिलीज ही नहीं हो सकी.


एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के दोनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रहे. इसके बाद डायरेक्टर ने 'बाहुबली' फिल्म सीरीज का प्रीक्वल बनाने का फैसला किया. सीरीज को 'बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग' का नाम दिया गया. ये सीरीज आनंद नीलकंठन की लिखी गई किताबों पर बेस्ड थी. इस सीरीज में राम्या कृष्णन औप मृणाल ठाकुर जैसी एक्ट्रेसेस शामिल थीं.


साल 2018 में शुरू हुई थी शूटिंग
'बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग' शिवगामी की कहानी थी. साल 2018 में इसकी शूटिग तब शुरू हुई जब नेटफ्लिक्स ओटीटी की दुनिया में अपने कदम मजबूत कर रहा था. सीरीज का पहला सीजन द राइज ऑफ शिवगामी किताब से इंस्पायर्ड था और मृणाल ठाकुर को यंग शिवगामी का रोल निभाना था. राहुल बोस और अतुल कुलकर्णी भी सीरीज का हिस्सा थे.


आजतक रिलीज नहीं हुई सीरीज
रिपोर्ट्स की मानें तो एसएस राजामौली की इस सीरीज में मेकर्स ने 100 करोड़ रुपए लगा दिए थे. लेकिन तीन साल बाद नेटफ्लिक्स ने इसे नए सिरे से शुरू करने का फैसला लिया. उस समय मृणाल ठाकुर ने सीरीज से अपना हाथ खींच लिया और फिर वामिका गब्बी ने उनकी जगह ली. जब दूसरी बार सीरीज शुरू हुई तो उसमें 200 करोड़ रुपए खर्च हुए और इस तरह इस सीरीज के लिए मेकर्स ने 300 करोड़ बहा दिए.


'हीरामंडी' से भी ज्यादा था बजट
'बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग' इंडिया की महंगी सीरीज में से एक रही. संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' का बजट भी 200 करोड़ रुपए है और इस मामले में एसएस राजामौली की सीरीज आगे निकल गई लेकिन ये ठंडे बस्ते में चली गई और आज तक रिलीज नहीं हो सकी.


ये भी पढ़ें: 'टाइगर 3' के बाद फिर विलेन बनेंगे इमरान हाशमी? अपकमिंग फिल्म 'OG' से सामने आया एक्टर का फर्स्ट लुक