Baby Box Office Collection: आजकल फिल्ममेकर मूवी में वीएफएक्स जोड़कर इसका बजट दोगुना से तीगुना बना देते हैं. हर बार फिल्म में वीएफएक्स शामिल करना जरुरी नहीं होता है. लोगों के लिए फिल्म की कहानी मायने रखती है. वह फिल्म से एक हटके कहानी की मांग करते हैं और जो कहानी थोड़ी अलग होती है उस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसा ही कुछ साउथ की फिल्म बेबी के साथ हुआ है. हाल ही में करीब 600 करोड़ के बजट में बनीं आदिपुरुष फ्लॉप साबित हुई है. इस फिल्म की लोग बहुत आलोचना कर रहे हैं. वहीं सिर्फ 14 करोड़ के बजट में बनी साउथ की फिल्म बेबी ने पहले दिन ही आधा बजट कवर कर लिया है.


जी हां 14 जुलाई को साउथ की फिल्म बेबी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में आनंद देवरकोंडा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे जानने के बाद हर कोई चौंक गया है.


पहले दिन किया इतना बिजनेस
बेबी की बात करें तो इस फिल्म का बजट 14 करोड़ है जिसमें प्रमोशन का बजट भी शामिल हैं. अब इसके पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है. जी हां पहले ही दिन इस फिल्म ने आधा बजट निकाल लिया है. पहले दिन के कलेक्शन के बाद उम्मीद है कि वीकेंड पर ये फिल्म बजट पूरा करने के साथ प्रॉफिट भी उठा लेगी.



ये है कहानी
इस फिल्म की कहानी बहुत ही सिंपल लव स्टोरी है. ये एक लव ट्रायएंगल है. जिसमें स्कूल के दिनों में एक लड़का-लड़की को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. लड़का गरीब होता है तो वो आगे की पढ़ाई नहीं करता है वहीं लड़की आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज जाती है. कॉलेज जाने के बाद लड़की का लाइफस्टाइल बदल जाता है वहीं उसकी लाइफ में कोई और आ जाता है. लेकिन ये लड़का अभी भी उससे बहुत प्यार करता होता है. बस ये ही ट्रायएंगल इस कहानी में दिखाया गया है.


ये भी पढ़ें: Anu Hasan Birthday: 'इंदिरा' बन दुनिया पर छा चुकी हैं अनु, फिर 'कॉफी' पिलाकर जीत लिया जहां