Baby John Box Office Collection Day 9: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर ‘बेबी जॉन’ को रिलीज हुए 10 दिन भी नहीं हुए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है. फिल्म काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन इस एक्शन थ्रिलर को दर्शकों ने भाव नहीं दिया और रिलीज के दूसरे दिन से ही इसकी कमाई घटती चली गई. यहां तक कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टी का भी इस फिल्म को फायदा नहीं हुआ. चलिए यहां जानते हैं ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 9वें दिन कितनी कमाई की है?


‘बेबी जॉन’ ने 9वें दिन कितना किया कलेक्शन
‘बेबी जॉन’ का खूब प्रमोशन किया गया था. फिल्म से ब्लॉकबस्टर जवान के डायरेक्टर एटली भी जुड़े हैं जिसके चलते लग रहा था कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इसने रिकॉर्ड नहीं सारी उम्मीदें तोड़ दी.


फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही बस डबल डिजिट में कमाई की थी उसके बाद दूसरे दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी हालत में नजर आई. दरअसल इस फिल्म को लगभग एक महीने पुरानी पुष्पा 2 ने ढेर कर दिया है. जहां पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस 29 दिन बाद भी खूब नोट छाप रही है वहीं वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ मुट्टीभर कमाई के लिए भी कड़ा संघर्ष कर रही है.


इन सबके बीच ‘बेबी जॉन’ के कारोबार की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 11.25 करोड़, दूसरे दिन 4.75 करोड़, तीसरे दिन 3.65 करोड़, चौथे दिन 4.25 करोड़, पांचवें दिन 4.75 करोड़, छठे दिन 1.85 करोड़, सातवें दिन 2.15 करोड़ और 8वें दिन 2.75 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बेबी जॉन’ ने रिलीज के 9वें दिन 1 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘बेबी जॉन’ का 9 दिनों का कुल कलेक्शन अब 36.40 करोड़ रुपये हो गया है.


‘बेबी जॉन’ 9 दिन बाद भी नहीं कमा पाई 50 करोड़
‘बेबी जॉन’ 2016 की तमिल हिट थेरी का ऑफिशियल एडेप्टेशन है. ओरिजनल फिल्म में थलापति विजय ने लीड रोल प्ले किया था. विजय की थेरी में परफॉर्मेंस आइकॉनिक मानी जाती है. वहीं वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. इस फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं लेकिन ये 50 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है. फिल्म की हालत इतनी बुरी हो चुकी है कि अब ये बॉक्स ऑफिस पर अंतिम सांसे गिनती नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें:-Pushpa 2 Box Office Collection Day 29: ये 'पुष्पा 2' नहीं थमने वाली, 29वें दिन भी कर डाला शानदार कारोबार, 1200 करोड़ी बनने से बस इतनी है दूर