Bahubali के बाद Anushka Shetty ने लिया बड़ा फैसला, पर्दे से गायब रहने पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- 'अब मैं कुछ समय...'
Anushka Shetty On Pan India Films: बाहुबली की कामयाबी के बाद भी अनुष्का ने हिंदी सिनेमा में काम नहीं किया. वे आखिरी बार 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म निशब्दम में नजर आई थीं.
![Bahubali के बाद Anushka Shetty ने लिया बड़ा फैसला, पर्दे से गायब रहने पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- 'अब मैं कुछ समय...' Bahubali actress Anushka Shetty on Pan India Films Miss Shetty Mr Polishetty south cinema Prabhas Bahubali के बाद Anushka Shetty ने लिया बड़ा फैसला, पर्दे से गायब रहने पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- 'अब मैं कुछ समय...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/07/78b4d1b493691fa5e85a814f4893958e1694087340076646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Shetty On Pan India Films: एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाकर खूब नाम कमाया. इससे पहले भी तेलुगु और तमिल दर्शकों ने उनको बहुत प्यार दिया. लेकिन बाहुबली के जरिए एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग करियर में काफी कामयाबी हासिल की. अनुष्का ने इस फिल्म के जरिए साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी अपनी पहचान बनाई.
बाहुबली की कामयाबी के बाद भी अनुष्का ने हिंदी सिनेमा में काम नहीं किया. वे आखिरी बार 2020 में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'निशब्दम' में नजर आई थीं. इससे पहले उन्हें 2018 में हिट तेलुगु फिल्म भागमथी दी में पर्दे पर देखा गया था. अब वे तीन साल बाद बड़ें पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस तेलुगु रोमांटिक ड्रामा मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी में दिखाई देंगी.
View this post on Instagram
पर्दे से गायब रहने पर तोड़ी चुप्पी
पैन इंडिया फिल्मों में नजर न आने को लेकर अनुष्का शेट्टी ने कहा कि यह पसंद से था. 'यह ऐसी चीज थी जिसकी मुझे उस समय सबसे ज्याद जरूरत थी. उस समय मुझे ऐसा करने का मन हुआ ताकि मैं अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए अवेलेबल रह सकूं.' उन्होंने आगे कहा कि वे जानती हैं कि यह पूरी तरह से अनसुना है. यह वह नहीं है जिसकी लोगों से उम्मीद की जाती है.
'कुछ टाइम का ब्रेक लेना चाहती थी'
अनुष्का शेट्टी ने कहा कि मेरे पास इसका कोई ठोस जवाब नहीं है. लेकिन मैं कुछ टाइम का ब्रेक लेना चाहती थी. मैंने कोई स्क्रिप्ट नहीं सुनी, लेकिन उसके बाद से सुन रहा हूं. अगर कुछ दिलचस्प आएगा तो मैं उसे करूंगी. चाहे वो देश भर में कोई भी भाषा हो.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)