Bhagavanth Kesari 3 Days Box Office Collection: नंदमुरी बालकृष्ण की ‘भगवंत केसरी’ गुरुवार को दुनिया भर में थलपति विजय की ‘लियो’ के साथ रिलीज हुई थी. जहां ‘लियो’ बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है तो वहीं  ‘भगवंत केसरी’ को भी ऑडियंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने घरेलू बाजार में 16.6 करोड़ के कलेक्शन के साथ दमदार ओपनिंग की थी. चलिए जानते हैं ‘भगवंत केसरी’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितने नोट छापे हैं?


‘भगवंत केसरी’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितने करोड कमाए?
‘लियो’ की सुनामी के आगे नंदमुरी बालकृष्ण की ‘भगवंत केसरी’ का जादू भी दर्शकों पर चल गया है. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब भीड़ पहुंच रही है इसी के साथ ये फिल्म जमकर नोट भी छाप रही है. फिल्म के तीन दिन के कलेक्शन को देखें तो



  • ‘भगवंत केसरी’ ने रिलीज के पहले दिन 16.6 करोड़ की कमाई की

  • दूसरे दिन ‘भगवंत केसरी’ की कमाई 57.83 फीसदी की गिरावट के साथ 7 करोड़ रुपये रही

  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भगवंत केसरी’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार को 8 करोड़ की कमाई की है.

  • इसी के साथ ‘भगवंत केसरी’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 31.60 करोड़ रुपये हो गया है.


भगवंत केसरी’ की स्टार कास्ट
‘भगवंत केसरी’ की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा श्रीलीला, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल के साथ ने मुख्य भूमिका निभाई है. तेलुगू में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुडी ने किया है.शाइन स्क्रीन्स के बैनर तले साहू गरपति और हरीश पेड्डी द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है.फिल्म का साउंडट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर थमन एस द्वारा तैयार किया गया है. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने भगवंत केसरी में विलेन राहुल सांघवी की भूमिका निभाई है. 


ये भी पढ़ें:-Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 2: टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' के सामने बंपर कमा रही Ravi Teja की फिल्म, जानें शनिवार के आंकड़े