Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 5: अनिल रविपुडी के डायरेक्शन में बनी तेलुगु ड्रामा फिल्म 'भगवंत केसरी' बॉक्स ऑफिस पर विजय की 'लियो' से क्लैश करते हुए 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 16 करोड़ के कलेक्शन के साथ दमदार ओपनिंग की थी अब यह बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की ओर बढ़ रही है. चलिए यहां जानते हैं 'भगवंत केसरी' ने रिलीज के 5वें दिन यानी सोमवार को कितना कलेक्शन किया है?


'भगवंत केसरी' ने 5वें दिन कितनी कमाई की?  
नंदमुरी बालकृष्ण उर्फ ​​बलैया की 'भगवंत केसरी' रिलीज के बाद से सिनेमाघरों में जोरदार परफॉर्म कर रही है. इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म को ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. फिल्म के कलेक्शन कि बात करें तो



  • 'भगवंत केसरी' ने रिलीज के पहले दिन 16.6 करोड़ कमाए

  • दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7 करोड़ रुपये रही

  • तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.80 करोड़ रुपये रही

  • चौथे दिन 'भगवंत केसरी' की कमाई 9.30 करोड़ रुपये रही

  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'भगवंत केसरी' ने 5वें दिन 5 करोड़ का बिजनेस किया है.

  • इसके बाद 'भगवंत केसरी' की 5 दिनों की कुल कमाई 45.70 करोड़ रुपये हो गई है.


क्या है 'भगवंत केसरी' की कहानी?
'भगवंत केसरी'  में नंदमुरी बालकृष्ण, काजल अग्रवाल, श्रीलीला और अर्जुन रामपाल ने अहम रोल प्ले किया है और फिल्म का म्यूजित एस थमन ने तैयार किया है. ये फिल्म महिला सशक्तिकरण पर बेस्ड है और ये श्रीलीला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गार्जियन की देखरेख कर रही है, जिसका किरदार बालकृष्ण ने निभाया है. नंदमुरी बालकृष्ण श्रीलीला को एक स्वतंत्र और मजबूत महिला बनने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, और फिल्म की कहानी दिखाती है कि वह बाद में सेना में कैसे शामिल होती है और अपने दिवंगत पिता के सपने को पूरा करती है.


ये भी पढ़ें: Ram Charan-Upasana ने बेटी संग पहली बार मनाया Bathukamma Festival, वीडियो शेयर कर बताई दादी से जुड़ी खास परंपरा