Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 8: नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर लेटेस्ट हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा, ‘भगवंत केसरी’ पिछले हफ्ते बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म को पहले दिन से थलपति विजय की 'लियो' से क्लैश करना पड़ा है. बावजूद इसके फिल्म को ओपनिंग डे पर दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और इसने शानदार कमाई भी की. हालांकि ओपनिंग वीकेंड के बाद से फिल्म की कमाई लगातार घट रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘भगवंत केसरी’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की?
अनिल रविपुडी द्वारा लिखित और निर्देशित ‘भगवंत केसरी’ में नंदमुरी बालकृष्ण के अलावा श्रीलीला और काजल अग्रवाल ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. वहीं कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के 8 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ‘भगवंत केसरी’ की पहले दिन की कमाई 16.6 करोड़ थी तो दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 7 करोड़ कमाए, तीसरे दिन शनिवार को ‘भगवंत केसरी’ ने 7.8 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं चौथे दिन रविवार को फिल्म की कमाई 8.6 करोड़ रही.
पांचवें दिन, सोमवार को ‘भगवंत केसरी’ ने 7.65 करोड़ की कमाई की. छठे दिन, मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन 9 करोड़ रहा और सातवें दिन, बुधवार को इसने 5 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब ‘भगवंत केसरी’ की रिलीज के आठवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भगवंत केसरी’ ने रिलीज के आठवें दिन यानी गुरुवार को 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद ‘भगवंत केसरी’ की आठ दिनों की कुल कमाई अब 65.15 करोड़ रुपये हो गई है.
‘भगवंत केसरी’ क्या 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी?
‘भगवंत केसरी’ की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है. इसकी एक वजह ये भी है कि इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर थलपति विजय की फिल्म 'लियो' छाई हुई है. ऐसे में ‘भगवंत केसरी’ की कमाई पर काफी असर पड़ रहा है. हालांकि फिल्म ने 65 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि घटती कमाई के साथ क्या ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी?