Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 9: ‘भगवंत केसरी’ की 9 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर हालत हुई खराब, फिल्म का सेकंड फ्राइडे का कलेक्शन जान लगेगा झटका
Bhagavanth Kesari Box Office Collection: ‘भगवंत केसरी’ की ओपनिंग काफी शानदार रही थी लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई हर दिन घटती जा रही है. फिल्म के सेकंड फ्राइडे का कलेक्शन सबसे कम रहा है.
![Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 9: ‘भगवंत केसरी’ की 9 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर हालत हुई खराब, फिल्म का सेकंड फ्राइडे का कलेक्शन जान लगेगा झटका Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 9 Nandamuri Balakrishna Film earn 2 crore 90 Lakh on Nineth Day Second Friday amid Leo Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 9: ‘भगवंत केसरी’ की 9 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर हालत हुई खराब, फिल्म का सेकंड फ्राइडे का कलेक्शन जान लगेगा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/09cfd3d6311408858cf5207b893f679a1698421090622209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhagavanth Kesari Box Office Collection Day 9: अनिल रविपुडी द्वारा लिखित और निर्देशित नंदामुरी बालकृष्ण-स्टारर ‘भगवंत केसरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड ओपनिंग की थई. थलपति विजय की ‘लियो’ के साथ 19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को भी दर्शकों से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला और इसने जमकर कलेक्शन भी किया. हालांकि शुरुआती दिनों में अच्छी कमाई करने वाली ‘भगवंत केसरी’ अब टिकट खिड़की पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘भगवंत केसरी’ ने रिलीज के 9वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
‘भगवंत केसरी’ का 9वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन रहा?
‘भगवंत केसरी’ को पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर थलपति विजय की लियो से टक्कर मिल रही है. बावजूक इसके इस फिल्म ने भी 16.6 करोड़ के कलेक्शन के साथ दमदार ओपनिंग की. लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई 10 करोड़ से कम ही रही और अब तो ‘भगवंत केसरी’ का कलेक्शन हर दिन घट रहा है. फिल्म ने गुरुवार यानी रिलीज के आठवें दिन 2.90 करोड़ का कलेक्शन किया था और इसी के साथ इसकी पहले हफ्ते की कमाई 64.55 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ‘भगवंत केसरी’ रिलीज के दूसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसकी रिलीज के 9वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘भगवंत केसरी’ ने रिलीज के नौवें दिन यानी सेकंड फ्राइडे को महज 2.90 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसके बाद ‘भगवंत केसरी’ की 9 दिनों की कुल कमाई अब 66.55 करोड़ रुपये हो गई है.
‘भगवंत केसरी’ के ये हैं डेवाइज कलेक्शन के आंकड़े
- दिन 1: 16.6 करोड़ रुपये
- दिन 2: 7 करोड़ रुपये
- दिन 3: 7.8 करोड़ रुपये
- दिन 4: 8.6 करोड़ रुपये
- दिन 5: 7.65 करोड़ रुपये
- दिन 6: 9 करोड़ रुपये
- दिन 7: 5 करोड़ रुपये
- दिन 8: 2.90 करोड़ रुपये
- दिन 9: 2.25 रुपये
- कुल 9 दिनों का कलेक्शन: 66.80 करोड़ रुपये
‘भगवंत केसरी’ 100 करोड़ के क्लब में हो पाएगी शामिल
‘भगवंत केसरी’ की कमाई रिलीज के महज 9 दिनों में ही काफी घट गई है. फिल्म अब 5 करोड़ से भी कम कलेक्शन कर रही है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए इसके 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना काफी मुश्किल लग रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)