Bheed Trailer Removed: अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की फिल्म 'भीड़' का ट्रेलर हाल ही में काफी चर्चा में रहा. ये फिल्म साल 2020 और 2021 में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन की बदहाल हालत को दर्शाएगी. हालांकि फिल्म की रिलीज तो अभी दूर है, लेकिन उससे पहले यूट्यूब से इसका ट्रेलर ही गायब हो गया है. इस ट्रेलर को मेकर्स ने क्यों डिलीट किया है इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन यूजर्स जरूर शॉक्ड हैं कि आखिर क्या वजह है को 'भीड़' के ट्रेलर को डिलीट करना पड़ गया.
भीड़ का ट्रेलर यूट्यूब से गायब
बता दें, एक हफ्ते पहले ही 'भीड़' का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों की भनक सुनाई दी, लेकिन कुछ ही दिनों में ट्रेलर को यूट्यूब पर लाखों में व्यूज मिले. इसके बाद इसे डिलीट कर दिया गया. आप जब इसे सर्च करेंगे तो टीजर का लिंक मिलेगा या फिर वो वीडियो दिखेंगा जो प्राइवेट कैटेगरी में आता है. इस लिंक को आप ओपन नहीं कर पाएंगे.
अनुभव सिन्हा की फिल्म पर छिड़ा बवाल
यूट्यूब से ट्रेलर को हटाए जाने के पीछे तमाम वजहें सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म कोविड लॉकडाउन को जिस बेबाकी से पेश कर रही है, इसीलिए हो सकता है इसे डिलीट किया गया हो.' वहीं एक ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि कोई बहुत पावरफुल आदमी इस मूवी से काफी खफा है. मैं बहुत जल्द बॉयकॉट गैंग के सक्रिय होने की उम्मीद भी कर रहा हूं.'
बता दें, लॉकडाउन नीति को लेकर सरकार की कई बार आलोचना हो चुकी है. इस दौरान कई लोगों के बिजनेस पर असर पड़ा, तो कई बेरोजगार हो गए. अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' (Bheed) में इन सब चीजों को बाखुबी दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: