Pallavi Prashanth Arrested: 'बिग बॉस तेलुगु 7' के विनर पल्लवी प्रशांत को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से भीड़ इकट्ठा करने और गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में उनपर मामला दर्ज किया है. एएनआई के मुताबिक पल्लवी प्रशांत के खिलाफ धारा 147, 148, 290, 353, 427 आर/डब्ल्यू 149 आईपीसी और धारा 3 पीडीपीपी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.


बता दें कि पल्लवी प्रशांत को शो का विनर जाने विनर अनाउंस किए जाने के बाद, उनके फैंस ने कथित तौर पर रियलिटी शो के रनअर अप अमरदीप चौधरी की कार पर हमला किया. पुलिस ने इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं, जिनमें प्रशांत, जो मुख्य आरोपी (ए1) हैं, और उनके भाई मनोहर (ए2) भी इसमें शामिल हैं. अधिकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले में शामिल दूसरे लोगों की पहचान कर रहे हैं.


'बिग बॉस तेलुगु 7' के विनर रहे पल्लवी
17 दिसंबर को ही 'बिग बॉस तेलुगु 7' का ग्रैंड फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें पल्लवी प्रशांत ने जीत का ताज अपने सिर सजाया था. उन्होंने 'बिग बॉस तेलुगु 7' के विनर के खिताब के साथ 35 लाख रुपए का नकद ईनाम हासिल किया था. वहीं शो के कंटेस्टेंट अमरदीप चौधरी सीजन के रनरअप रहे.


क्या है पूरा मामला?
इंडिया टूडे के मुताबिक रिएलिटी शो जीतने के बाद हैदराबाद में अन्नपूर्णा स्टूडियो के बाहर बड़ी भीड़ जमा हो गई. अमरदीप अपनी मां और पत्नी तेजस्विनी के साथ घर लौट रहे थे और इस दौरान उनकी कार को कथित तौर पर पल्लवी प्रशांत के फैंस ने घेर लिया और हमला कर दिया. इस दौरान अमरदीप के कार की विंडशील्ड भी टूट गई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले में शामिल तमाम लोगों की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 20: 'सैम बहादुर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा! 20वें दिन भी पार करेगी करोड़ का आंकड़ा