Bigg Boss 7 Telugu: पल्लवी प्रशांत बने बिग बॉस 7 तेलुगू के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये, जानें कौन रहा फर्स्ट रनरअप?
Bigg Boss 7 Telugu: बिग बॉस 7 तेलुगू का ग्रैंड फिनाले हो गया है. शो को इस सीजन का विनर मिल गया है. इस सीजन को पल्लवी प्रशांत ने अपने नाम किया है. एक कॉमन मेन होकर पल्लवी ने दर्शकों का दिल जीता.
![Bigg Boss 7 Telugu: पल्लवी प्रशांत बने बिग बॉस 7 तेलुगू के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये, जानें कौन रहा फर्स्ट रनरअप? Bigg Boss 7 Telugu Winner Name Pallavi Prashanth Prize Money Photos Runner Up Amardeep Bigg Boss 7 Telugu: पल्लवी प्रशांत बने बिग बॉस 7 तेलुगू के विनर, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये, जानें कौन रहा फर्स्ट रनरअप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/552e790edf6ffdf68635a317863c49701702877174228895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 7 Telugu Winner: बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर और पसंदीदा शो में से एक हैं. इस समय जहां हिंदी बिग बॉस 17 दर्शकों का दिल जीत रहा है. तो वहीं बिग बॉस 7 तेलुगू को अपना विनर मिल गया है. बिग बॉस तेलुगू के इस सीजन के विनर पल्लवी प्रशांत बने हैं. उन्होंने पूरे सीजन में अपनी रियल पर्सनेलिटी दिखा लोगों का दिल जीत लिया है.
बिग बॉस 7 तेलुगू विनर बने पल्लवी प्रशांत
बिग बॉस 7 तेलुगू का ये सीजन काफी मजेदार रहा है. शो में खूब ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और इमोशनल देखने को मिले. शो को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. शो का ग्रैंड फिनाले भी काफी मजेदार रहा. शो के 5 फाइनिस्ट को हरा कर पल्लवी ने विनर का खिताब अपने नाम किया है.
View this post on Instagram
शो का फर्स्ट रनर अप रहा ये कंटेस्टेंट
अमरदीप चौधरी, अर्जुन अंबती, प्रियंका जैन, शिवाजी, पल्लवी प्रशांत और प्रिंस यावर शो के 6 फाइनलिस्ट बने थे. जिसमें से इन पांचो का हरा कर पल्लवी प्रशांत को सबसे ज्यादा वोट मिले. पल्लवी जहां शो के विनर बने तो वहीं शो के फर्स्ट रनरअप अमरदीप चौधरी रहे. पल्लवी प्रशांत को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ ही 35 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली.
कौन हैं पल्लवी प्रशांत?
बता दें कि,बता दें कि, पल्लवी प्रशांत तेलांगाना के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. पल्लवी एक किसान है. लेकिन इस सीजन में उन्होंने अपने कॉमन मैन होकर भी घर-घर में अपना नाम बना लिया है. बिग बॉस 7 में पल्लवी की जर्नी काफी उतार चढ़ाव भरी रही लेकिन उन्होंने अपनी असली पर्सनेलिटी के जरिए दर्शकों की दिल जीता. पल्लवी ने शो में आए सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दे इस सीजन को अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने Dunki के निर्देशक राजकुमार हिरानी की तारीफों के बांधे पुल, बोले- 'वो बहुत प्यार देते हैं....'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)