Bigg Boss Tamil 7: एक्ट्रेस और बिग बॉस तमिल की पूर्व कंटेस्टेंट रहीं वनिता विजयकुमार से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एक्ट्रेस पर किसी अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया और उनके चेहरे पर वार किए इस वजह से वनिता का पूरा चेहरा सूजा हुआ है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपनी हालत दिखाई है. वनिता की हालत देखकर फैंस भी बेहद परेशान हो गए हैं.
वनिता ने चेहरे पर चोट लगी तस्वीर की पोस्ट
रविवार को, वनिता ने अपने एक्स हैंडल पर अपने चेहरे पर लगी चोट की एक तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, “ बहादुरी से मुझ पर हुआ अटैक पोस्ट कर रही हूं. बिगबॉस 7तमिल टीवी पर सिर्फ एक गेम शो है. मैं इससे गुजरना डिजर्व नहीं करती हूं.”इसके साथ ही वनिता ने एक और पोस्ट में लिखा, “भगवान जाने किसने बेरहमी से हमला किया! एक तथाकथित #प्रदीपएंटनी सपोर्टर, मैंने बिग बॉस तमिल 7 रिव्यू खत्म किया और रात का खाना खाया और अपनी कार की ओर चल दी जो मैंने अपनी बहन सौम्या के घर में पार्क की थी, अंधेरा था और एक आदमी कहीं से आया और कहा कि रेड कार्ड कुडुक्रींगला... नी सपोर्ट वेरा और मेरे चेहरे पर जोर से मारा और भाग गया, मुझे बहुत दर्द हो रहा था, मेरे चेहरे से खून बह रहा था और मैं चिल्ला रही थी.”
वनिता ने ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की
वनिता ने आगे पोस्ट में लिखा, “ लगभग 1 बजे आसपास कोई नहीं था. मैंने अपनी बहन को नीचे आने के लिए बुलाया, उसने मुझसे इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में करने की रिक्वेस्ट की, लेकिन मैंने उससे कहा कि मैंने इस प्रक्रिया पर भरोसा खो दिया है. मैंने इलाज कराया, मैं अपने हमलावर की पहचान नहीं कर सकी. वह पागलों की तरह हंसा जो मेरे कानों में गूंज गया. हर चीज से ब्रेक ले रही हूं क्योंकि मैं स्क्रीन पर दिखने की स्थिति में नहीं हूं. जो लोग परेशान लोगों का समर्थन करते हैं उनके लिए खतरा बस एक फीट दूर है.”
प्रदीप ने कहा वनिता के ऊपर हुए हमले से उनका कोई लेना-देना नही
वहीं, बिग बॉस 7 तमिल कंटेस्टेंट रहे प्रदीप ने इस पर रिएक्शन दिया है. प्रदीप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने और वनिता के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कि.. पोस्ट में, उन्होंने यह भी मेंशन किया कि वह इस बात से पूरी तरह से अनजान हैं कि उनके साथ क्या हुआ, और यह भी कहा कि उनकी बेटी या किसी अन्य साथी कंटेस्टेंट के खिलाफ उनकी कोई भागीदारी नहीं है और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि वनिता की बेटी जोविका, जो बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट हैं उन्होने भी प्रदीप के व्यवहार के बारे में शिकायत की थी और उन्हें 'रेड कार्ड' दिया था. इसके बाद प्रदीप को तुरंत शो से बाहर कर दिया गया था.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆