मशहूर एक्टर बिजली रमेश का 46 की उम्र में निधन, अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश
Bijili Ramesh Death: तमिल अभिनेता बिजली रमेश अब इस दुनिया में नहीं हैं. 46 साल की उम्र में बिजली रमेश का चेन्नई में सोमवार रात को निधन हो गया.
![मशहूर एक्टर बिजली रमेश का 46 की उम्र में निधन, अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश Bijili Ramesh Death Who is Bijili Tamil Actor comedian YouTube Sensation Died मशहूर एक्टर बिजली रमेश का 46 की उम्र में निधन, अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/93811278f3323a2a3a4c1e8e29ce73e917247561173231064_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijili Ramesh Death: हाल ही में साउथ सिनेमा से एक दुःखद खबर सामने आई थी. मलयालम एक्टर निर्मल बेनी का 37 साल की उम्र में निधन हो गया था. वहीं अब एक और साउथ इंडयन एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. तमिल अभिनेता बिजली रमेश अब इस दुनिया में नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 अगस्त को बिजली रमेश ने अंतिम सांस ली. अभिनेता और सोशल मीडिया स्टार बिजली रमेश ने चेन्नई में सोमवार रात करीब 9.45 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि दिवंगत अभिनेता लंबे समय से बीमार थे.
लीवर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे बिजली
बिजली रमेश लंबे समय से लीवर की समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके परिवार के पास उनके बेहतर इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे. कुछ महीनों पहले एक्टर और सोशल मीडिया स्टार बिजली की फैमिली ने उनके को-स्टार्स से उनके इलाज के लिए मदद भी मांगी थी.
रजनीकांत संग काम करने का था सपना
बिजली की ख्वाहिश दिग्गज एक्टर रजनीकांत संग काम करने की थी. हालांकि उनकी ये ख्वाहिश अधूरी ही रह गई. बिजली रजनीकांत के बहुत बड़े फैन थे. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मैं फिल्मों में सभी के साथ अभिनय करना चाहता था. लेकिन मैं नहीं कर सका. खासकर मेरे लीडर रजनी (रजनीकांत) के साथ. मेरी सबसे बड़ी इच्छा रजनी सर के साथ अभिनय करने की थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.'
इन फिल्मों में आए नजर
बिजली रमेश सबसे पहले यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो से सुर्खियों में आए थे. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली. साल 2018 में आई फिल्म 'कोलामवु कोकिला' से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. डायरेक्टर नेल्सन ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था. जबकि मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने इसमें अहम रोल निभाया था. 'कोलामवु कोकिला' में बिजली रमेश ने 'आदाई', 'पोनमगल वंधल', 'नटपे थुनाई' और जयम रवि की 'कोमाली' में भी काम किया था.
यह भी पढ़ें: कभी सोता था फुटपाथ पर, अब है कई होटल और रेस्टोरेंट का मालिक, पाल रखे हैं 116 कुत्ते
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)