Puneeth Rajkumar: असल जिंदगी में भी हीरो थे पुनीत राजकुमार, अभिनेता ने जाने से पहले किया था ये नेक काम
Puneeth Rajkumar Birth Anniversary: पुनीत राजकुमार का साल 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. पुनीत के जाने से पूरे सिनेमा जगत को काफी धक्का लगा था.
Puneeth Rajkumar Birth Anniversary: साउथ के मशहूर एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) आज इस दुनिया में नहीं हैं, अगर होते तो वो अपना 49वां जन्मदिन मनाते. ये सितारा बेशक अस्त हो गया, लेकिन उनकी फिल्में और मुस्काराता चेहरा आज भी फैंस भुला नहीं पाते हैं. अपने करियर की शुरुआत पुनीत ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और लीड एक्टर के तौर पर भी तमाम फिल्मों से उन्होंने अपने अभिनय से उन्होंने फैंस के दिलों जगह बनाई. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको बताएंगे कि पुनीत ने असल जिंदगी में भी हीरो वाले काम किए हैं.
पुनीत राजकुमार बर्थ एनिवर्सरी
पुनीत राजकुमार का साल 2021 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था. पुनीत के जाने से पूरे सिनेमा जगत को काफी धक्का लगा था. पुनीत न केवल एक अच्छे अभिनेता थे, बल्कि अच्छे गायक भी थे. पुनीत ने बतौर अभिनेता साल 2002 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'अप्पू' से की थी. इस फिल्म में पुनीत ने पहली बार गाना भी गाया था जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी करियर की शुरुआत
दिवंगत अभिनेता पुनीत को बचपन से ही अभिनय का शौक था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. अपने अभिनय के दम पर पुनीत ने साल 1985 में बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. 30 से अधिक कन्नड़ फिल्मों में काम करने वाले पुनीत की कई फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. एक्टर के चाहने वाले उन्हें प्यार से अप्पू बुलाते थे.
पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) ने जाते जाते भी काफी नेक काम किए थे. उन्होंने अपने पिता डॉ राजकुमार को फॉलो करते हुए अपनी आंखें दान करने का फैसला किया था. पुनीत के निधन के बाद परिवार वालों ने उनका नेत्र दान कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
GHKKPM Preview : विराट को सई के करीब जाता देख अब पाखी ने चली नई चाल, खोल दिया महिला मोर्चा