Nandamuri Balakrishna Birthday: कभी अपने ही पिता के 'भाई' बने नंदमुरी तो कभी बड़े भाई के 'बेटे', जानें 'मन बलैया' के रोचक किस्से
Nandamuri Balakrishna: तेलुगू फिल्मों की बात हो और नंदमुरी बालकृष्ण का जिक्र न हो, ऐसा होना लाजिमी नहीं है. आज नंदमुरी का बर्थडे है तो हम आपको उनके चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं...
![Nandamuri Balakrishna Birthday: कभी अपने ही पिता के 'भाई' बने नंदमुरी तो कभी बड़े भाई के 'बेटे', जानें 'मन बलैया' के रोचक किस्से Birthday Special Nandamuri Balakrishna lifestyle career films family controversy unknown facts Nandamuri Balakrishna Birthday: कभी अपने ही पिता के 'भाई' बने नंदमुरी तो कभी बड़े भाई के 'बेटे', जानें 'मन बलैया' के रोचक किस्से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/10/5584aaaa4f5a1dfae0337947a1c7a31c1686362810865656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nandamuri Balakrishna Unknown Facts: 10 जून 1960 के दिन एनटीआर और बसवतारकम के घर जन्मे नंदमुरी बालकृष्ण की गिनती तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में होती है. अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके नंदमुरी को उनके फैंस एनबीके या सिर्फ बालकृष्ण भी कहते हैं. साउथ सिनेमा के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी खासे मशहूर बालकृष्ण का परिवार शुरू से ही तेलुगू सिनेमा में सक्रिय रहा है, जिसे बालकृष्ण ने आगे बढ़ाया. बता दें कि तीन बार 'नंदी अवॉर्ड' जीत चुके बालकृष्ण को उनके फैंस प्यार से 'मन बलैया' भी कहते हैं. अपने पिता एनटीआर की छठी संतान बालकृष्ण ने अपनी पढ़ाई-लिखाई हैदराबाद के निजाम कॉलेज से की. हैदराबाद में ही बालकृष्ण पहली बार सिनेमा की दुनिया से रूबरू हुए.
14 साल की उम्र से करने लगे थे अभिनय
गौरतलब है कि बालकृष्ण ने महज 14 साल की उम्र में ही फिल्म 'ततम्मा कला' से सिनेमा में डेब्यू कर लिया था. यह फिल्म उनके पिता एनटीआर ने बनाई थी. हालांकि, बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म 'सहसामे जीवथम' थी. इसके बाद बालकृष्ण ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और तेलुगू सिनेमा दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया.
स्क्रीन पर बन चुके अपने पिता के ही भाई
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बालकृष्ण किसी भी तरह के किरदार को निभाने में झिझकते नहीं हैं. वह बड़े पर्दे पर अपने ही पिता के भाई का किरदार निभा चुके हैं, जबकि बड़े भाई के बेटे भी बन चुके हैं. बता दें कि बालकृष्ण जब महज 22 साल के थे, उस वक्त वसुंधरा देवी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. उनकी तीन बेटियां ब्रह्मणी, मोक्षंगा और तेजस्विनी हैं.
नेतानगरी से भी जुड़ चुका नाता
गौरतलब है कि साल 2014 के चुनाव के दौरान नंदमुरी बालकृष्ण ने अपने पिता एनटीआर और बड़े भाई के लिए चुनाव प्रचार किया था. इसके अलावा उन्होंने खुद भी अनंतपुरम जिले की हिंदूपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)