Thalapathy Vijay Unknown Facts: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले थलपति विजय की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. 22 जून 1974 के दिन जन्मे विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. कहा जाता है कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने अपने नाम में बदलाव किए थे. वह अब तक तमाम दिग्गजों के साथ स्क्रीनशेयर कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान कड़ी मेहनत के दम पर बनाई.


महज 10 साल की उम्र में शुरू हुआ करियर


बता दें कि विजय को बचपन में ही एक्टिंग की खुराक मिलने लगी थी. दरअसल, उनके पिता तमिल फिल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्माता और प्रॉड्यूसर काम करते हैं. यही वजह रही कि विजय ने बाल कलाकार के रूप में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. उस वक्त विजय की उम्र महज 10 साल थी, जिसके बाद उन्हें लीड किरदार के ऑफर मिलने लगे. महज 18 साल की उम्र में विजय ने बतौर लीड एक्टर पहली फिल्म की थी. उन्होंने साउथ सिनेमा में कई इतनी बेहतरीन फिल्में कीं, जिन्होंने विजय को घर-घर में मशहूर कर दिया.


इतनी है विजय की नेट वर्थ


विजय अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में भी आ चुका है. वहीं, फीस के मामले में वह रजनीकांत को भी पीछे छोड़ चुके हैं. इस वक्त विजय एक फिल्म के लिए 65 से 100 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. विजय की नेट वर्थ की बात करें तो वह 420 करोड़ के मालिक हैं. उनकी सालाना कमाई करीब 100 से 120 करोड़ रुपये है.


ऐसा रहा विजय का करियर


थलपति विजय अब तक तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें राजविन परवैयिले, मिन्सरा कन्ना, बीस्ट, शाहजहां, द बॉडीगार्ड, थलैवा, भैरवा, पुलि, बिगिल, थेरी, रॉ, और वरिसु आदि फिल्में शामिल हैं. बता दें कि विजय वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन 'विजय मक्कल इयक्कम' भी चलाते हैं, जिसके माध्यम से वह गरीबों की मदद करते हैं. विजय अक्सर कहते हैं कि अगर रजनीकांत नहीं होते तो वह कभी सिनेमा में नहीं आते. विजय थलाइवा के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी प्रेरणा से ही एक्टिंग की दुनिया में आए.


Amrish Puri Birthday: जब 20 दिन तक रोशनी से रूबरू नहीं हो पाए थे अमरीश पुरी, मिस्टर इंडिया से जुड़ा है यह किस्सा