Bobby Deol On Daaku Maharaaj Collection: नंदमुरी बालाकृष्ण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'डाकू महाराज' 12 जनवरी को पर्दे पर आई है. फिल्म थिएटर्स में दमदार कमाई कर रही है. ऐसे में बॉबी देओल खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. बॉबी ने 'डाकू महाराज' से अपना तेलुगु डेब्यू किया है और इसके हर रोज के दमदार कलेक्शन से वे काफी खुश हैं.
एक हालिया इंटरव्यू में बॉबी देओल ने 'डाकू महाराज' में काम करने की वजह का खुलासा किया. उन्होंने कहा- 'जिस चीज ने मुझे इस प्रोजेक्ट की तरफ खींचा वो इसका सब्जेक्ट था. ये बहुत ही अर्थी था और मैं किसी ऐसी चीज की तलाश में था जो विशाल और अर्थी हो, और इमोशन्स से भरी हो जिससे जनता और पूरा भारत जुड़ सके.'
'डाकू महाराज' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बोले बॉबी
'डाकू महाराज' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा- 'खैर, ये मेरी जिंदगी का एक दिलचस्प समय है. ये साल की शुरुआत है और हमारी पहली तेलुगु फिल्म रिलीज हुई है और ये बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है. मुझे लगता है कि निर्देशक बॉबी कोली ने दर्शकों के लिए एक बहुत ही ग्रेट टॉपिक लाने और इसे इतने स्टाइल और रवैया देने में बहुत अच्छा काम किया है और उनके साथ काम करना अद्भुत रहा है. वो एक अच्छे इंसान हैं.'
'लोग पागल हो जाते हैं'
बॉबी देओल ने आगे नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ अपना वर्क एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा- 'बाला सर के बारे में बात करें तो वह जनता के भगवान हैं. वो एक लाइन कहते हैं और लोग पागल हो जाते हैं. बॉबी ने उनका एक अलग पक्ष पेश किया है और बाला सर एक अद्भुत पर्सनैलिटी हैं. मैं सच में खुशनसीब महसूस करता हूं.'
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर बॉबी देओल के पास 'डाकू महाराज' के बाद कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म 'अल्फा' और 'थलपति 69' शामिल है. इसके अलावा बॉबी प्रअनुराग कश्यप की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी काम कर रहे हैं
ये भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं, इस फील्ड में एजुकेशन हासिल कर रही हैं राशा थडानी, 'उई अम्मा' की शूटिंग के दौरान ही दिए 12वीं के एग्जाम