Bramayugam Box Office Collection Day 11: 'भ्रमायुगम' साउथ बेल्ड में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. मलयालम में रिलीज हुई ममूटी की फिल्म थिएटर्स में धमाल मचा रही है. ब्लैक एंड व्हाइट वर्जन में पर्दे पर आई 'भ्रमायुगम' हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. 'लाल सलाम' और 'ईगल' के साथ क्लैश के बाद भी 'भ्रमायुगम' ने पांच दिनों नें 14 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'भ्रमायुगम' ने पहले दिन 3.1 करोड़ की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 2.45 करोड़ रुपए की कमाई की और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.35 करोड़ रुपए रहा. चौथे दिन फिल्म को संडे का फायदा मिला और फिल्म ने सबसे ज्यादा, 3.85 करोड़ रुपए कमाए. अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.






'लाल सलाम' को पछाड़ा, 'ईगल' को दी मात
रिपोर्ट की मानें तो 'भ्रमायुगम' ने अब तक 1.65 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.40 करोड़ रुपए हो गया है. अपने मंडे कलेक्शन के बाद 'भ्रमायुगम' ने रजनीकांत की 'लाल सलाम' और रवि तेजा की 'ईगल' का पत्ता साफ कर दिया है. 'ईगल' ने जहां  24 लाख रुपए कमाए तो वहीं 'लाल सलाम' भी मंडे को सिर्फ 14 लाख रुपए में ही सिमटकर रह गई है.


इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
ममूटी स्टारर फिल्म 'भ्रमायुगम' को राहुल सदाशिवान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. 'भ्रमायुगम' के स्ट्रीमिंग अधिकार सोनी लिव ने खरीद लिए हैं और खास बात ये है कि फिल्म भले ही सिर्फ मलयालम में रिलीज हुई हो, लेकिन ओटीटी पर ये मलयालम के साथ -साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Rakul Preet-Jackky Wedding: रकुल प्रीत-जैकी के वेडिंग वेन्यू की झलक आई सामने, नारियल पानी पर दिखा कपल का नाम, देखें तस्वीरें