(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bramayugam Box Office Collection Day 3: रजनीकांत और रवि तेजा को पछाड़ आगे निकली ममूटी की फिल्म, 'ब्रमायुगम' ने तीसरे दिन किया दमदार कलेक्शन
Bramayugam Box Office Collection Day 3: ममूटी की फिल्म 'ब्रमयुगम' सिर्फ मलयालम में ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसके बावजूद फिल्म ने शनिवार के कलेक्शन में 'लाल सलाम' और 'ईगल' दोनों को मात दे दी है.
Bramayugam Box Office Collection Day 3: साउथ सुपरस्टार ममूटी की ब्लैक एंड वाइट फिल्म ब्रमायुगम बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. रजनीकांत की 'लाल सलाम' और रवि तेजा की 'लाल सलाम' के थिएटर्स में होते हुए ब्रमायुगम ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रमायुगम ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.1 करोड़ की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन भी फिल्म ने 2.45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक 1.55 करोड़ रुपए कमा लिए है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 7.1 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
सिर्फ मलयालम में रिलीज हुई 'ब्रमयुगम'
ममूटी की फिल्म 'ब्रमयुगम' सिर्फ एक भाषा, मलयालम में ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसके बावजूद फिल्म रजनीकांत की 'लाल सलाम' और रवि तेजा की 'लाल सलाम' को पछाड़ रही है. जहां 'लाल सलाम' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज हुई थी तो वहीं 'लाल सलाम' भी दो भाषाओं, तेलुगु और हिंदी में पर्दे पर मौजूद है.
'लाल सलाम' और 'लाल सलाम' को दी शिकस्त
'ब्रमयुगम' ने शनिवार के कलेक्शन में 'लाल सलाम' और 'लाल सलाम' दोनों को मात दे दी है. जहां ममूटी की फिल्म ने अब तक 1.55 करोड़ रुपए कमा लिए है तो वहीं 'लाल सलाम' अब तक 22 लाख ही कमा सकी है. वहीं रवि तेजा की 'लाल सलाम' भी सिर्फ 32 लाख रुपए कमाकर 'ब्रमयुगम' से पीछे है.
'ब्रमयुगम': डायरेक्टर, प्रोडक्शन और स्टारकास्ट
नाइट शिफ्ट स्टूडियो और YNOT स्टूडियो के बैनर तले बनी फिल्म 'ब्रमयुगम' को राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ममूटी लीड रोल में हैं और उनके साथ अर्जुन अशोकन और सिद्धार्थ भारतन भी अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए हैं.
ये भी पढ़ें: पायरेसी ने बिगाड़ा 'खिचड़ी' 2 का खेल? फिल्म के फेलियर पर छलका मेकर का दर्द, कहा- 'सभी ने डाउनलोड करके घर पर देख लिया'