Captain Miller Box Office Collection Day 2: 12 जनवरी, 2024 की तारीख सिनेमा लवर्स के लिए किसी दीवाली के कम नहीं रही. इस दिन साउथ के कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी. इस लिस्ट में धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कैप्टन मिलर' भी शामिल है. अरुण मथेश्वरन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
'कैप्टन मिलर' को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं और इन दो दिनों में फिल्म ने 12 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो पहले दिन 'कैप्टन मिलर' ने 8.7 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं अब दूसरे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक (शाम 6 बजे तक) 4.02 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 12.72 करोड़ रुपए हो गया है.
'कैप्टन मिलर' के दो दिनो का कलेक्शन
Day 1 | ₹ 8.7 करोड़ |
Day 2 | ₹ 4.02 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) |
कुल | ₹ 12.72 करोड़ |
'अयलान' और 'मैरी क्रिसमस' को पछाड़ा
'कैप्टन मिलर' सिनेमाघरों में कई साउथ फिल्मों के साथ टकराई है. इनमें 'गुंटूर कारम', 'हनुमान' और 'अयलान' शामिल है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की फिल्म भी 12 जनवरी को ही 'मैरी क्रिसमस' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि क्लैश के बावजूद फिल्म ने कमाई के मामले में 'अयलान' के साथ-साथ 'मैरी क्रिसमस' को भी पछाड़ दिया है. बता दें कि 'अयलान' ने दो दिनों में जहां 6.17 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है तो वहीं 'मैरी क्रिसमस' सिर्फ 4.98 करोड़ रुपए ही कमा पाई है.
'कैप्टन मिलर' की स्टारकास्ट
'कैप्टन मिलर' के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में धनुष लीड रोल में हैं. वहीं प्रियंका अरुल मोहन, संदीप किशन और शिवराजकुमार की भी अहम भूमिका है.