CBFC Corruption Case: तमिल एक्टर Vishal के CBFC पर रिश्वत लेने के आरोप के बाद एक्शन मोड में आई I&B मिनिस्ट्री, उठाया ये कड़ा कदम
CBFC Corruption Case: तमिल एक्टर विशाल ने बीते दिन अपनी फिल्म 'मार्क एंटनी' के लिए सेंसर सर्टिफिकेट देने के लिए CBFC पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया. वहीं इस मामले में I & B मिनिस्ट्री हरकत में आ गई है,
CBFC Corruption Case: हाल ही में तमिल एक्टर विशाल ने मुंबई में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) पर घूस लेने का आरोप लगाकर काफी सनसनी फैला दी है. एक्टर ने दावा किया है कि उनकी फिल्म 'मार्क एंटनी' के हिंदी वर्जन के सेंसर सर्टिफिकेट के लिए CBFC ने 6.5 लाख रुपये की रिश्वत ली है. वहीं अब इस मामले में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक्शन लिया है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक्टर विशाल के आरोपों पर लिया एक्शन
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तमिल एक्टर द्वारा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए जाने के बाद फौरन एक्शन लिया है. इस बाबत सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट किया, "एक्टर विशाल द्वारा उठाया गया सीबीएफसी में भ्रष्टाचार का मुद्दा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को आज ही जांच करने के लिए मुंबई भेजा गया है. हम सभी से रिक्वेस्ट करते हैं सीबीएफसी द्वारा उत्पीड़न के किसी अन्य मामले के बारे में jsfilms.inb@nic.in पर जानकारी प्रदान करके मंत्रालय के साथ सहयोग करें. "
Ministry of Information and Broadcasting tweets, "The issue of corruption in CBFC brought forth by actor Vishal is extremely unfortunate...A senior officer from the Ministry of Information & Broadcasting has been deputed to Mumbai to conduct an inquiry today itself. We request… pic.twitter.com/WgxsLNyh4i
— ANI (@ANI) September 29, 2023
'मार्क एंटनी' के लिए CBFC ने एक्टर विशाल से मांगी थी रिश्वत
दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्टर ने एक वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें उन्होंने सीबीएफसी के अधिकारियों पर उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग और यू/ए सर्टिफिकेट देने के बदले में 6.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. विशाल ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – ‘ भ्रष्टाचार को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाना ठीक है. लेकिन रियल लाइफ में ये गलत है. खासकर सरकारी दफ्तरों में और सीबीएफसी मुंबई कार्यालय में तो और भी ज्यादा गलत है. इसलिए मैं ये मुद्दा महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मेरे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के ध्यान में ला रहा हूं. मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई..इसलिए आपसे आशा करता हूं कि हमेशा की तरह सत्य की जीत होगी..
View this post on Instagram
'मार्क एंटनी' साइंस फिक्शन टाइम ट्रैवल ड्रामा फिल्म है
बता दे कि विशाल की फिल्म 'मार्क एंटनी'रविचंद्रन द्वारा निर्देशित एक साइंस फिक्शन टाइम ट्रैवल ड्रामा फिल्म थी. ये फिल्म 15 सितंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी. जिसमें एक्टर के साथ एसजे सूर्या भी नजर आ रहे हैं. फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है.