Indian 2 Movie Updates: कमल हासन की आने वाली फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दिया है. बोर्ड की तरफ से फिल्म इंडियन 2 को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. फिल्म प्रोड्यसर को 7 शब्द हटाने के निर्देश के साथ ही फिल्म को सेंट्रल बोर्ड आफ फिल्म सर्टिफिकेट (CBFC) की तरफ से बिना किसी कट के UA सर्टिफिकेट मिल गया है. जिन सात शब्दों को हटाने का निर्देश दिया गए हैं वो तमिल और इंग्लिश के शब्द हैं.
इन बदलावों के साथ रिलीज होगी फिल्म
CBFC के UA सर्टिफिकेट के बाद अब सभी उम्र के लोग इस फिल्म को देख सकते हैं. फिल्म से 7 शब्दों को हटाने के अलावा फिल्म के एक सीन को ब्लर करने का निर्देश दिया गया है.
CBFC की तरफ से मेकर्स को यह भी कहा गया है कि स्मोकिंग डिस्क्लेमर को पहले से ज्यादा विजुअल किया जाए इसके लिए गाइडलाइन दिया गया है कि शब्दों को बोल्ड ब्लैक कलर और वाइट बैकग्राउंड में लिखा जाए.
इसके अलावा 'ब्राइब मार्केट' के लेबल को भी हटाने के लिए कहा गया है. इन सभी बदलावों के साथ फिल्म 12 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलगु भाषा में पूरे देश में रिलीज होगी.
इंडियन 2 फिल्म का कुल रन टाइम 180 मिनट के करीब होने वाली है. इससे पहले इंडियन का रन टाइम 185 मिनट के करीब था जिसको 1996 में रिलीज किया गया था.
कैसी होगी फिल्म की कहानी
एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कमल हासन को एक वृद्ध के रूप में दिखाया गया है जिसने भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है. फिल्म में कमल हासन के कैरेक्टर को ऐसे दिखाया गया है जो भ्रष्टाचारियों को सजा देने के लिए वाइलेंस का सहारा लेता है. इसमे कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह जैसे एक्टर्स भी हैं.
इंडियन 2 को Lyca फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. कमल हासन ने फिल्म के एक प्रोमोशनल इवेंट में कहा था कि मैने इस फिल्म के दूसरे पार्ट को सिर्फ इसलिए किया क्योंकि मुझे इंडियन 3 की कहानी अच्छी लगी. इंडियन 2 के सीक्वल को 6 महीने बाद रिलीज किया जाएगा.
इन शब्दों को हटाने का निर्देशन
CBFC की तरफ से जिन शब्दों को हटाने के लिए कहा गया है उनमें से 'डर्टी इंडियन' जैसे कुछ शब्द शामिल हैं. साथ कॉपीराइट के लिए मेकर्स को एनओसी देने के लिए भी कहा गया है.
यह भी पढ़ें-सैफ से अमृता ने क्यों लिया था तलाक? अफेयर या फिर खराब बिहेवियर, क्या थी वजह? जानें