Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर Chandramukhi 2 को नहीं मिल रहे दर्शक, Kangana Ranaut की फिल्म का फ्राइडे कलेक्शन बेहद कम!
Chandramukhi 2 Box Office Collection: कंगना रनौत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को सिनेमाघरों में ऑडियंस नहीं मिल रही है और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम कमाई कर पा रही है.
Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 2: राघव लॉरेंस और कंगना रनौत की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद 'चंद्रमुखी 2' को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और फिल्म की ओपनिंग ठीकठाक रही. इसने अपने पहले दिन सभी भाषाओं में 7.5 करोड़ की कमाई की. ‘चलिए यहां जानते हैं फिल्म अपनी रिलीज के दूसरे दिन यानी फ्राइडे को कितना करेक्शन कर सकती है.
‘चंद्रमुखी 2’ रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई कर सकती है?
‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में आई तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ की सीक्वल है. पहले पार्ट में रजनीकांत और ज्योतिका ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं सीक्वल में कंगना रनौत और राघव ल़ॉरेंस की जोड़ी नजर आ रही है. चंद्रमुखी 2’ का निर्देशन पी वासु ने किया है और इसमें राघव ने डबल रोल प्ले किया है. फिल्म में राघव की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है वहीं कंगना रनौत की अदाओं को भी काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो चंद्रमुखी 2’ रिलीज के पहले दिन 7.5 करोड़ की कमाई करने में सफल रही. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन यानी फ्राइडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रमुखी 2’ ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन, शुक्रवार को 5.59 करोड़ का कारोबार कर सकती है
- इसी के साथ चंद्रमुखी 2’ की कुल कमाई 13.09 करोड़ रुपये हो जाएगी.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
'चंद्रमुखी 2' की बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से मिल रही कड़ी टक्कर
सिनेमाघरों में बीते दिन 'चंद्रमुखी 2' के साथ द वैक्सीन वॉर और फुकरे 2 भी रिलीज हुई है. वहीं शाहरुख खान की जवान और गदर 2 पहले से ही सिनेमाघरों में धाक जमाए हुए हैं. ऐसे में कंगना की फिल्म को इन सभी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली है और इसी वजह से फिल्म की कमाई भी प्रभावित हुई है. दरअसल सिनेमाघरों में फिल्मों के कईं ऑप्शन अवेलेबल होने के चलते दर्शक भी बंट गए हैं. हालांकि मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर 'चंद्रमुखी 2' के कारोबार में उछाल आएगा.