Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन कम हुई कंगना रनौत की फिल्म की कमाई, किया बस इतना कलेक्शन
Chandramukhi 2 BO Collection Day 2: कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
![Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन कम हुई कंगना रनौत की फिल्म की कमाई, किया बस इतना कलेक्शन Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 2 kangana ranaut film earns 4 50 crore in india Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन कम हुई कंगना रनौत की फिल्म की कमाई, किया बस इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/30/e613710ff0cc62d6a345c284e93a7b861696051063904355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandramukhi 2 BO Collection Day 2: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. कंगना ने चंद्रमुखी 2 से लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. कंगना की इस फिल्म से काफी उम्मीदें क जा रही थीं लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन की तुलना में आधा है. अगर फिल्म की कमाई ऐसे ही कम होती रही तो कंगना की फिल्म ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगी.
कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 सिनेमाघरों में 28 सितंबर को रिलीज हुई है. फिल्म का फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर से क्लैश हुआ है. तीनों फिल्मों में अब फुकरे 3 बाजी मार गई है. फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. दूसरे दिन चंद्रमुखी 2 का कलेक्शन काफी कम हो गया है.
दूसरे दिन कमाई हुई आधी
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रमुखी 2 ने पहले दिन 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने हिंदी भाषा में 17 लाख, तमिल में 5.58 करोड़ और तेलुगू में 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन फिल्म ने सिर्फ 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 12.75 करोड़ हो गया है. फिल्म से वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है.
चंद्रमुखी 2 की बात करें तो ये चंद्रमुखी का सीक्वल है. चंद्रमुखी में रजनीकांत और ज्योतिका लीड रोल में नजर आए थे. वहीं फिल्म के सीक्वल में कंगना के साथ राघव लॉरेंस लीड रोल में नजर आए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही बॉलीवुड फिल्म तेजस में नजर आने वाली हैं. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है. वह एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा वह इमरजेंसी फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)