Chandramukhi 2 Box Office Collection Day 8: कंगना रनौत और राघव लॉरेंस स्टारर ‘चंद्रमुखी 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. फिल्म को पहले ही दिन से फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर से क्लैशन का सामना करना पड़ा है. हालांकि कंगना की इस हॉरर-ड्रामा फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों में ‘चंद्रमुखी 2’ के कलेक्शन में काफी गिरावट आई है. चलिए जानते हैं फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन यानी गुरुवार को कितने करोड़ कमाए हैं?


‘चंद्रमुखी 2’ ने रिलीज के आठवें दिन कितनी कमाई की? 
पी वासु निर्देशित ‘चंद्रमुखी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ अपनी जर्नी शुरू की थी.  लेकिन पहले सोमवार को फिल्म केवल 4.55 करोड़ रुपये ही कमा सकी. इसके बाद से फिल्म के कलेक्शन में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को फिल्म ने महज 2.05 करोड़ कमाए थे. वहीं बुधवार को फिल्म मुश्किल से 1.9 करोड़ का कलेक्शन कर पाई. वहीं अब ‘चंद्रमुखी 2’ की रिलीज के 8वें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़ें आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंद्रमुखी 2’ ने रिलीज के आठवें दिन महज 1.60 करोड़ की कमाई की है.

  • इसके बाद ‘चंद्रमुखी 2’ की आठ दिनों की कुल कमाई 34.55 करोड़ रुपये हो गई है.


चंद्रमुखी 2’ के लिए अब बॉक्स ऑफिस पर टिकना होगा मुश्किल
‘चंद्रमुखी 2’ की कमाई की रफ्तार हर दिन घट रही है. फिल्म को पहले से ही फुकरे 3 से मात मिल रही थी और अब शुक्रवार को अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज और भूमि पेडनेकर की थैंक यू फॉर कमिंग से भी मुकाबला करना पड़ेगा. ऐसे में फिल्म की कमाई को भी झटका लगेगा. अब देखने वाली बात होगी कि इन फिल्मों के बीच ‘चंद्रमुखी 2’ बॉक्स ऑफिस पर कितना टिक पाएगी.


यह भी पढ़ें: TV Celebs: 148 घंटे तक काम करने से लेकर चोट लगने तक, टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने किरदार में ढलने के लिए की इतनी मेहनत