Janhvi Kapoor को लेकर चिरंजीवी की इस 7 साल पुरानी ख्वाहिश को पूरा करने जा रहे बेटे Ram Charan
Chiranjeevi 7 Year Old Wish: रामचरण के पिता चिरंजीवी ने 7 साल पहले एक ख्वाहिश जाहिर की थी. वहीं अब उनके बेटे रामचरण अपने पिता की इस ख्वाहिश को पूरा करने जा रहे हैं.
![Janhvi Kapoor को लेकर चिरंजीवी की इस 7 साल पुरानी ख्वाहिश को पूरा करने जा रहे बेटे Ram Charan Chiranjeevi 7 year old wish full fill by Ram charan and Janhvi Kappor Film together Janhvi Kapoor को लेकर चिरंजीवी की इस 7 साल पुरानी ख्वाहिश को पूरा करने जा रहे बेटे Ram Charan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/08/23f7f7ea8a261ae967ada2d11a5d3daf1709904132679895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chiranjeevi 7 Year Old Wish: साउथ स्टार राम चरण अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. जब से एक्टर ने आरआरआर में अपने अभिनय का जादू बिखेरा है तब से हर बड़ा डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है. पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि एक्टर के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं. इनमें से एक है RC16 फिलहाल इसका टाइटल फाइनल नहीं हुआ है. इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. अब इस फिल्म के ऐलान के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो चिरंजीवी की फिल्म कैदी नंबर 150 की रिलीज के दौरान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में रामचरण के पिता और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी और रामचरण नजर आ रहे हैं. इसके आलावा उनके साथ उनकी भतीजी निहारिका कोनिडेया भी दिखाई दे रही हैं.
चिंरजीवी ने जताई दी रामचरण और जाह्नवी को एक साथ देखने की इच्छा
इस वीडियो में निहारिका राम चरण से पूछती हैं कि- आपके पिता की कौन सी ऐसी फिल्म है जिसका आप रीमेक करना पसंद करेंगे? इस पर एक्टर जवाब देते हुए कहते हैं कि- 'गैंग लीडर'. इस दौरान चिरंजीवी भी वहां मौजूद होते हैं. वो सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि, क्या मैं बता सकता हूं कि राम चरण से अपनी किस फिल्म का रीमेक बनवाना चाहता हूं? इसके बाद वो फिल्म का नाम बताते हुए कहते हैं कि-'जगदेका वीरूडू अथिलोका सुंदरी'. इस फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल में थीं.
What If "#RamCharan & #JanhviKapoor star in "Jagadeka Veerudu Athiloka Sundari" 🤩
— Ayyo (@AyyAyy0) March 6, 2024
Happy Birthday Janhvi Kapoor 🎉🥳🪅@KChiruTweets @AlwaysRamCharan #Chiranjeevi #GameChanger #RC16 #RamCharanRevolts pic.twitter.com/KcR5h97QE8
इसके बाद निहारिका पूछती हैं कि- आप राम चरण के अपोजिट किस हीरोइन को देखना चाहते हो? इसके जवाब में चिरंजीवी हंसते हुए कहते हैं कि- श्रीदेवी की एक बेटी है ना? उनका इशारा जाह्नवी कपूर की तरफ होता है. ये वीडियो करीब 7 साल पूराना है. उस वक्त जाह्नवी 20 साल की होंगी. उस समय जाह्नवी ने एक्टिंग में डेब्यू भी नहीं किया था.
इस फिल्म में रामचऱण के साथ नजर आएंगी जाह्ववी कपूर
बता दें कि 7 साल पुरानी अपने पिता चिरंजीवी की इस ख्वाहिश को अब राम चरण पूरा करने जा रहे हैं. रामचरण और जाह्ववी फिल्म RC16 में नजर आने वाले हैं. हालांकि ये वो फिल्म नहीं है जिसमें चिरंवीजी रामचरण और जाह्ववी को साथ देखने चाहते थे. लेकिन अब दोनों के साथ एक देखने की उनका इच्छा दूसरी फिल्म के साथ जरूर पूरी हो जाएगी. जाह्नवी की ये दूसरी साउथ फिल्म है. इस फिल्म से पहले वो जूनियर एनटीआर के साथ देवारा में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Karan Kundra की विंटेज कार नहीं हुई थी चोरी, इस वजह से एक्टर ने रचाया था पूरा ड्रामा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)