Chiranjeevi Birthday: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को आंध्र प्रदेश के मोगाल्तुरु में हुआ था. चिरंजीवी 22 अगस्त को 69 साल के होने वाले हैं. साउथ सिनेमा में उन्होंने बड़ा और खास नाम कमाया है. वहीं एक्टर ने बॉलीवुड में भी काम किया है.


साउथ में चिरंजीवी ने तमिल और तेलगु भाषा की फिल्मों के अलावा कन्नड़ सिनेमा में भी देखने को मिले हैं. उनके चाहने वाले हिंदी बेल्ट में भी मौजूद हैं. आइए आपको एक्टर के बर्थडे के मौके पर उनकी डेब्यू फिल्म, नेटवर्थ और भी कई खास बातों के बारे में बताते हैं. 


'पुनाधिरल्लू' से शुरु हुआ चिरंजीवी का सफर 






करीब 23 साल की उम्र में चिरंजीवी की बतौर एक्टर शुरुआत हुई. उनकी पहली फिल्म थी 'पुनाधिरल्लू' जो कि साल 1978 में रिलीज हुई थी. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक्टर से उन्होंने स्टार, सुपरस्टार और मेगास्टार तक का शानदार सफर तय किया.


कभी अमिताभ बच्चन से ज्यादा थी चिरंजीवी की फीस


चिरंजीवी कभी फीस के मामले में बॉलीवुड के लीजेंड अमिताभ बच्चन से भी आगे थे. चिरंजीवी ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'घराना मोगुडु'(Gharana Mogudu) के बाद अपनी फीस बढ़ा दी थी. फिल्म 'आपदाबंधवुडु' के लिए मेगास्टार ने 90 के दशक में 1.25 करोड़ रुपये फीस वसूली थी. तब अमिताभ बच्चन 90 लाख रुपये तक चार्ज कर रहे थे. दिग्गज एक्टर रजनीकांत को भी उस समय चिरंजीवी से कम फीस मिल रही थी.


3 बच्चों के पिता हैं चिरंजीवी






चिरंजीवी तीन बच्चों के पिता हैं. एक्टर ने एक्टिंग डेब्यू के दो साल बाद साल 1980 में सुरेखा से शादी की थी. शादी के बाद दोनों दो बेटियों श्रीजा और सुष्मिता एवं एक बेटे राम चरण के पैरेंट्स बने. राम चरण ने भी पिता की तरह फिल्मी दुनिया में काम किया और खूब नाम कमाया. राम चरण की गिनती भी साउथ सुपरस्टार्स में होती हैं.


1650 करोड़ के मालिक हैं चिरंजीवी


साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी अब भी फिल्मी दुनिया में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं. अपने 45 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. उनके पास ऐशों आराम की हर एक चीज मौजूद हैं. वे साउथ के सबसे रईस एक्टर्स में से एक हैं. जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चिरंजीवी की टोटल नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपये है.


यह भी पढ़ें: 21 साल के सुपरस्टार को देखने पहुंचे थे 10 लाख लोग, सरकार को चलवानी पड़ी 10 स्पेशल ट्रेन