Guess Who: आज बात फिल्मी दुनिया के एक एक ऐसे सितारे की जो कभी फीस के मामले में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल चुका था. यह एक्टर साउथ का बड़ा स्टार हैं. फिलहाल आपको इसे इसके बचपन की तस्वीर से पहचानना होगा. 


ऊपर कोलाज में आपको दो तस्वीर नजर आ रही होगी. दोनों तस्वीर इस स्टार के बचपन की है. एक में यह अपने भाईयों के साथ नजर आ रहा है. जबकि एक तस्वीर में ये अकेला है. क्या आप इस बच्चे को पहचान पाए है कि यह मेगास्टार कौन है. यदि नहीं पहचान पाए है तो कोई बात नहीं. चलिए आपके जेहन में चल रहे सवाल का जवाब दे देते हैं.


चिरंजीवी के बचपन की फोटो






यह तस्वीर साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के बचपन की है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में एक्टर बेहद मासूम से नजर आ रहे हैं. 68 वर्षीय चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त 1955 को आंध्रप्रदेश के मोगलतुरु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं.


एक साल में किया 14 फिल्मों में काम


चिरंजीवी ने अपने डेब्यू ईयर में ही 14 फिल्मों में काम किया था. बता दें कि उनके फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1979 में आई फिल्म ‘पुनधिरल्लु’ से हुई थी. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 


अमिताभ बच्चन से ज्यादा थी फीस






चिरंजीवी दशकों से फिल्मों में एक्टिव हैं. 90 के दशक में तो उन्होंने सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर के रुप में रिकॉर्ड कायम किया था. उस दौर में दिग्गज अमिताभ बच्चन एक फिल्म के लिए 90 लाख रुपये तक फीस लिया करते थे. लेकिन चिरंजवी ने साल 1992 में आई फिल्म Aapadbandhavudu के लिए 1.25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इतनी रकम तब रजनीकांत को भी नहीं मिलती थी.


1650 करोड़ की नेटवर्थ


चिरंजीवी साउथ के सबसे महंगे और दौलतमंद एक्टर्स में से एक हैं. जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की टोटल नेटवर्थ 1650 करोड़ रुपये है. उनकी कमाई का जरिया फिल्मों के अलावा बिजनेस, विज्ञापन और इनवेस्टमेंट भी है. 


कई लग्जरी कारों के भी मालिक


चिरंजीवी के पास कई महंगी प्रॉपर्टी है. उनके पास हैदराबाद में 28 करोड़ रुपये कीमत का शानदर बंगला है. जबकि उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं. 'Bollywood Shaadis' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर के पास रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एएमजी जी क्लास, रोल्स रॉयस फैंटम और टोयोटा लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियां है. 


यह भी पढ़ें: कहां और किस हाल में हैं 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस? 13 साल पहले छोड़ा बॉलीवुड, अब कर रही हैं ऐसा काम