Shirish Bhardwaj Death: साउथ इंडियन सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है. एक्टर के एक्स दामाद शिरीष भारद्वाज अब इस दुनिया में नहीं है. शिरीष भारद्वाज का निधन हो गया है. वे अस्पताल में भर्ती थे और अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इस वजह से गई शिरीष की जान
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शिरीष ने बुधवार सुबह अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि उनके लंग्स डैमेज हो गए थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन चिरंजीवी के पूर्व दामाद को बचाया नहीं जा सका. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और 39 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने दी जानकारी
शिरीष के निधन की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर तेलुगु एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने शेयर की. उन्होंने शिरीष, श्रीजा और उनके बच्चे की तस्वीर अपने एक्स हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि, ''रेस्ट इन पीस शिरीष.''
शादी से पहले एक दूसरे को किया डेट
बता दें कि शिरीष भारतीय जनता पार्टी के नेता भी थे. शिरीष ने चिरंजीवी की छोटी बेटी श्रीजा से शादी की थी. शिरीष और श्रीजा ने शादी से पहले एक दूसरे को डेट किया था. बताया जाता है कि कॉलेज के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई थी और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया था.
साल 2007 में रचाई शादी
कॉलेज में परवान चढ़ा शिरीष और श्रीजा का इश्क शादी की दहलीज तक जा पहुंचा. दोनों इस रिश्ते में बेहद खुश थे और अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते थे. हालांकि दोनों को परिवार का साथ नहीं मिल रहा था. लेकिन उन्होंने अपने प्यार की खातिर भागकर शादी की थी. कपल ने प्यार के लिए परिवार से बगावत की थी. दोनों ने किसी की परवाह न करते हुए साल 2007 में हैदराबाद में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी.
साल 2009 में हुआ बेटी का जन्म
शादी के समय श्रीजा सिर्फ 19 साल की थी. जबकि शिरीष की उम्र उस समय 22 साल थी. शादी के करीब दो साल बाद शिरीष और श्रीजा के घर में किलकारी गूंजी थे. तब श्रीजा ने बेटी को जन्म दिया था. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक सका.
2014 में हो गया था तलाक
शिरीष और श्रीजा के बीच आए दिन अनबन होती थी. ऐसे में जल्दी ही दोनों की शादी टूट गई. श्रीजा ने पति शिरीष और सास के खिलाफ दहेज मांगने और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. इसके बाद दोनों का साल 2014 में तलाक हो गया था.
यह भी पढ़ें: शूटिंग के दौरान घायल हुईं Priyanka Chopra, स्टंट करने में गर्दन पर लगी चोट, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर