Chiranjeevi On Konidela Family Comparison With Kapoor Family: चिरंजीवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एसा नाम है जिन्होंने अपने दम पर खूब नाम कमाया और अपनी अदाकारी से फैंस के दिलों पर राज करने लगे. जैसे बॉलीवुड में कपूर फैमिली का बोलबाला है वैसे ही साउथ में मेगा स्टार चिरंजीवी की कोनिडेला फैमिली के चर्चे देखने को मिलते हैं. कोनिडेला फैमिली की कई बार कपूर खानदान से तुलना भी हो चुकी है. अब चिरंजीवी ने इस पर खुलकर अपनी राय रखी है.
चिरंजीवी ने हैदराबाद में आयोजित हुई अमेरिकन प्रोग्रेसिव तेलुगु एसोसिएशन (APTA) कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान अपने परिवार संग कपूर खानदान की तुलना को लेकर बात की. चिरंजीवी ने कहा- 'मैंने यहां अपनी अचीवमेंट्स के बारे में बात की, पवन कल्याण मेरी अचीवमेंट है, राम चरण मेरी अचीवमेंट है, मेरे परिवार के सभी बच्चे मेरी अचीवमेंट हैं. जब मैं उन्हें देखता हूं तो मैं पूरा महसूस करता हूं. वो सफल होते हैं तो मुझे लगता है कि मैं सफल हो गया.'
'मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं'
चिरंजीवी ने आगे कहा- 'हाल ही में पवन कल्याण ने मुझे कुछ ऐसी बात याद दिलाई जो मैंने सालों पहले कही थी. मैं हमेशा से ही ये चाहता था कि मेरा परिवार भी राज कपूर के परिवार जैसा बड़ा हो. पवन ने मुझसे कहा कि ये मेरा खुद पर भरोसा ही था कि आज हम लोग इस मुकाम पर पहुंच गए हैं. जब भी कोई अखबार हमारी तुलना कपूर खानदान से करता है तो ऐसे में मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं. ये तभी मुमकिन हो सकता है जब जनता का अपार प्यार मिले.'
कोनिडेला फैमिली के ये सदस्य हैं एक्टर्स
कोनिडेला फैमिली की बात करें तो इसमें चिरंजीवी, राम चरण और पवन कल्याण फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. इसके अलावा नागाबाबू, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरिश, वैश्णव तेज, साई दुर्गा तेज, वरुण तेज कोनिडेला समेत और एक्टर्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ये सभी चिरंजीवी की तरह ही फिल्मों का हिस्सा बने हैं और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
चिरंजीवी का वर्कफ्रंट
बता दें कि साउथ मेगास्टार चिरंजीवी 'विश्वाम्भरा' फिल्म का हिस्सा हैं. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. वहीं बेटे राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' भी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें: श्रीलीला के साथ इब्राहिम की ये तस्वीरें देख टूट जाएगा पलक तिवारी का दिल