Chiranjeevi Got Place in Guinness Book: मेगास्टार के चिरंजीवी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. चिरंजीवी उन सफल फिल्म स्टार्स में से हैं जिनका नाम स्वर्ण अक्षरों में गिनीज बुक में लिखा गया है.


हैदराबाद में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के रिप्रेजेंटेटिव और आमिर खान ने एक कार्यक्रम के दौरान चिरंजीवी को ये सर्टिफिकेट सौंपा है. इस सर्टिफिकेट में लिखा है, ''एक्टर/डांसर कोनिडेला चिरंजीवी उर्फ मेगास्टार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सफल फिल्म स्टार हैं. उन्हें ये उपलब्धि 20 सितंबर 2024 को हासिल की है.''






गिनीज बुक में इसलिए दर्ज हुआ है चिरंजीवी का नाम


चिरंजीवी ने इस सम्मान के लिए धन्यवाद करते हुए कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिलेगी. मेरे पूरे फिल्मी करियर में डांस मेरी लाइफ का हिस्सा बन गया था.'' हिंदुस्तान टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा है, ''चिरंजीवी ने 45 सालों में 537 गानों में 24 हजार डांस मूव्स किए हैं''.


यही वजह है कि आज चिरंजीवी को इस सम्मान से नवाजा गया है. बता दें कि 22 सितंबर ही वो दिन था जब 1978 में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. 


आमिर खान के हाथों दिया गया चिरंजीवी को सम्मान


इस कार्यक्रम में आमिर खान भी मौजूद थे जिन्होंने कहा कि वो चिरंजीवी गारू के बहुत बड़े फैन हैं. आमिर ने कहा, ''मैं उन्हें बड़े भाई के रूप में देखता हूं. मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें ये सम्मान दिया जा रहा है और जानकर मैं वाकई रोमांचित हूं. अगर आप उन्हें किसी भी गाने में देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने उसे कितना दिल लगाकर परफॉर्म किया है और वो कितना इंजॉय कर रहे हैं.''






तेलंगाना सीएम ने भी दी चिरंजीवी को बधाई
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर चिरंजीवी को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, ''ये तेलुगु लोगों के लिए गर्व का विषय है कि लोकप्रिय तेलुगु एक्टर के चिरंजीवी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली है.''






कई भाषाओं में की हैं फिल्में


बता दें कि चिरंजीवी ने न सिर्फ साउथ के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं बल्कि उन्होंने हिंदी में भी फिल्में की हैं. तेलुगु के अलावा चिरंजीवी तमिल और कन्नड़ की फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी हिट दे चुके हैं. चिरंचीवी को इसी साल मई में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा 2006 में उन्हें पद्म भूषण भी मिल चुका है.


और पढ़ें: Yudhra BO Collection Day 3: 'युध्रा' की पहले दिन की कमाई से फैला था भ्रम! वीकेंड आते-आते खुली पोल