Richest Actor In South India: ना रजनीकांत...ना कमल हासन...ना ही थलापति विजय, ये हैं साउथ इंडिया के सबसे अमीर सुपरस्टार
Richest Actor In South India: बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर शाहरुख खान हैं जिनकी नेट वर्थ 6000 करोड़ रुपये है लेकिन आपको पता है कि सबसे अमीर साउथ इंडियन सुपरस्टार कौन हैं?
Richest Actor In South India: भारत में अमीर फिल्मी सितारों की भरमार है. बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स हैं, जो ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं बल्कि अमीरी के लिए भी मशहूर हैं. ये स्टार्स एक फिल्म के लिए इतनी मोटी फीस चार्ज करते हैं कि मेकर्स के पसीने छूट जाए. आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताते हैं, जो अमीरी के मामले में साउथ इंडिया पर राज करता है. वो कोई और नहीं बल्कि चिरंजीवी (Chiranjeevi) हैं.
साउथ इंडिया का सबसे अमीर सुपरस्टार
Siasat.com के मुताबिक, इंडिया के सबसे अमीर सुपरस्टार शाहरुख खान हैं, जिनकी नेट वर्थ 735 मिलियन डॉलर है. अगर इसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट किया जाए तो 6000 करोड़ से भी ज्यादा है लेकिन साउथ इंडिया में सबसे अमीर सुपरस्टार चिरंजीवी हैं. उनकी नेट वर्थ 200 मिलियन डॉलर है. इंडियन करेंसी में ये रकम 1600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
View this post on Instagram
अमीरी के मामले में राम चरण भी कम नहीं
तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में दूसरे सबसे अमीर एक्टर राम चरण हैं, जिन्होंने 'आरआरआर' फिल्म से दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है. चिरंजीवी के बेटे राम चरण की नेट वर्थ 175 मिलियन डॉलर है, जो इंडियन करेंसी में 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा है. फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी राम चरण मोटी कमाई करते हैं.
View this post on Instagram
लिस्ट में तीसरे नंबर हैं अक्किनेनी नागार्जुन
इस लिस्ट में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन राव तीसरे नंबर पर हैं, जिन्हें लोग नागार्जुन नाम से जानते हैं. साल 2023 में नागार्जुन की नेट वर्थ 123 मिलियन डॉलर बताई जाती है. आज की तारीख में ये रकम लगभग 1000 करोड़ रुपये है. उनके बेटे नागा चैतन्य भी मोस्ट पॉपुलर स्टार हैं, जो पिछले साल रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ नजर आए थे.
भारत के 20 अमीर सितारों में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का नाम भी आता है. उनकी नेट वर्थ 60 मिलियन है. फिल्म 'आरआरआर' (RRR) में जूनियर एनटीआर ने राम चरण (Ram Charan) के साथ स्क्रीन शेयर किया था. वहीं, थलापति विजय (Thalapathi Vijay) और सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की नेट वर्थ 56 मिलियन और 55 मिलयन डॉलर है.