मेगास्टार चिरंजीवी ने फैन को एयरपोर्ट पर दिया धक्का, जमकर ट्रोल हो रहे एक्टर, देखें वीडियो
Chiranjeevi Pushed His Fan: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एक फैन को एयरपोर्ट पर धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. इसे लेकर नेटिजंस ने एक्टर को ट्रोल किया है.
Chiranjeevi Pushed His Fan: साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की एक शानदार फैन फॉलोइंग है. चिरंजीवी को हिंदी पट्टी के दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. अपनी फिल्मों के साथ ही वे असल जिंदगी में भी फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. फैंस उन्हें खूब प्यार और सम्मान देते हैं. हालांकि चिरंजीवी ने हाल ही में कुछ ऐसा कर दिया जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी का एक वीडियो काफी वायरल हो रह है जिसमें वे अपने एक फैन के साथ अच्छा बर्ताव करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. वे सेल्फी लेने आए फैन को धक्का दे देते हैं. अब उनका वीडियो सामने आया है जिसे लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार को लोग लताड़ लगा रहे हैं.
देखें चिरंजीवी का वीडियो
Chiranjeevi Rude Behaviour with Fans Airport @KChiruTweets
— Kill Bill Pandey (@kill_billpanday) July 30, 2024
pic.twitter.com/OFWvAdspVs
एक्स पर चिरंजीवी का ये वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते है कि चिरंजीवी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. इसमें इंडिगो का एक कर्मचारी जो कि चिरंजीवी का फैन भी दिखाई पड़ रहा है वो उनके पास सेल्फी के लिए आ जाता है. हालांकि चिरंजीवी अपना हाथ उसकी पीठ पर रखकर उसे धक्का देकर आगे कर देते हैं.
नेटिजंस ने ऐसे किया रिएक्ट
ये वीडियो देखने के बाद नेटिजंस चिरंजीवी को ट्रोल कर रहे हैं. लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर एक्टर को आड़े हाथों लें रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि, 'फिल्म में ये साउथ स्टार हीरो और असल जिंदगी में जीरो'. एक यूजर ने लिखा कि, 'पागल है कोई, भगवान है? मिट्टी का बना हुआ ढांचा है. पता नहीं कब मिट्टी में मिल जाए उसके साथ फोटो ले लें'.
एक यूजर ने लिखा कि, 'अपने दोस्तों और परिवार के साथ तस्वीर लें, मशहूर हस्तियों के साथ नहीं '. वहीं एक यूजर ने तो चिरंजीवी को घमंडी कह दिया. एक यूजर ने लिखा कि, 'यह एक अपमान से भी बड़ा है. अकड़ और नीचे गिरने मे समय नही लगता. बस पैसे का घमंड है. कोई बात नही समय खुद समझा देगा'. इसके अलावा कई यूजर्स ने चिरंजीवी को सपोर्ट भी किया. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, 'यह असभ्य नहीं है. एयरलाइन स्टाफ को अपना कर्तव्य निभाना चाहिए'.
'विश्वंभरा' में नजर आएंगे एक्टर
वहीं बात चिरंजीवी के वर्कफ्रंट की करें तो 68 वर्षीय साउथ स्टार अब फिल्म 'विश्वंभरा' में देखने को मिलेंगे. ये फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)