Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 3: नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म 'डाकू महाराज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल की परफॉर्मेंस दी रही है. पहले दिन शानदार ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया और अब तीसरे दिन भी फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. कलेक्शन के मामले में 'डाकू महाराज' अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' और 'गेम चेंजर' को मात दे रही है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'डाकू महाराज' ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. इसी के साथ ये नंदमुरी बालाकृष्ण की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई थी. दूसरे दिन भी फिल्म ने 12.8 करोड़ रुपए की कमाई की और अब तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. 'डाकू महाराज' ने तीसरे दिन अब तक (शाम 4 बजे तक) कुल 5.26 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.






'गेम चेंजर' और 'पुष्पा 2' को पछाड़ रही 'डाकू महाराज'
कलेक्शन के मामले में 'डाकू महाराज' 'गेम चेंजर' और 'पुष्पा 2' को पछाड़ रही है. जहां 'डाकू महाराज' ने मंगलवार को (तीसरे दिन) 5.26 करोड़ रुपए कमा लिए हैं, तो वहीं 'गेम चेंजर' ने फिलहाल 4.32 करोड़ रुपए ही कमाए हैं. अल्लू अर्जन की 'पुष्पा 2' अभी तक एक करोड़ भी नहीं कमा पाई है. 'पुष्पा 2' ने अब तक 53 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.


'डाकू महाराज' की स्टार कास्ट
'डाकू महाराज' एक तेलुगु फिल्म है जो सिर्फ तेलुगु में ही थिएटर्स में रिलीज की गी है. फिल्म को बॉबी का डायरेक्शन श्रीकारा स्टूडियोज, सीथारा एंटरटेनमेंट और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले किया गया है. नंदमुरी बालकृष्ण 'डाकू महाराज' में लीड किरदार में नजर आए हैं. इसके साथ ही बॉबी देओल, उर्वशी रौतेला, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाएं अदा करते दिखाई दिए हैं.


ये भी पढ़ें: श्रद्धा और भक्ति की गाथा 'महा अवतार नरसिम्हा' का टीजर आउट, जानें कब रिलीज होगी एनिमेटेड फिल्म